Rekha Jhunjhunwala Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों के मार्च 2025 तिमाही में शेयरहोल्डिंग पैटर्न अपडेट होने लगे हैं। बाजार के ‘बिग बुल’ कहे जाने वाले दिवगंत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने एक बार फिर पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक (Canara Bank) पर दांव खेला है।
झुनझुनवाला ने केनरा बैंक में जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के दौरान 1.46 फीसदी की होल्डिंग खरीद ली है। बीते एक साल में केनरा बैंक का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। वहीं, शेयर अपने हाई से 32% टूट गया है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 129.35 रुपये और 52 वीक्स लो 78.58 रुपये है।
स्टॉक एक्सचेंज BSE पर उपलब्ध मार्च 2025 तिमाही की होल्डिंग डेटा के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में केनरा बैंक के 1.46 फीसदी (13,24,43,000 इक्विटी शेयर) हिस्सेदारी है।
दिसंबर 2025 तिमाही में उन्होंने पोर्टफोलियो में बैंक की होल्डिंग निकाल दी थी। इससे पहले, जुलाई-सितंबर तिमाही में उनके पास बैंक के 12.86 लाख शेयर खरीदे थे, जो 1.42% हिस्सेदारी के बराबर थे। जबकि दिसंबर तिमाही में उन्होंने ये शेयर बेच दिए थे। बाजार में 15% से ज्यादा की गिरावट आने बाव अब उन्होंने शेयर में 1.46 फीसदी की होल्डिंग खरीदी है।
30 मार्च 2025 तक की फाइलिंग के आंकड़ों के मुताबिक, दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 21 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 29,541.2 करोड़ रुपये है। उनके पास सबसे ज्यादा शेयरहोल्डिंग टाटा ग्रुप के दिग्गज स्टॉक टाइटन में है। उनके पास टाइटन के 45,793,470 इक्विटी शेयर हैं जिनकी वैल्यू (10 अप्रैल तक) 14,535.5 करोड़ रुपये है।
Kotak Institutional Equities ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में केनरा बैंक को खरीदने की सलाह देते हुए ‘BUY’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 105 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह से स्टॉक आगे चलकर 19% का अपसाइड दिखा सकता है। केंद्र बैंक के शेयर बुधवार (9 अप्रैल) को 88.48 रुपये के भाव पर बंद हुए। ब्रोकरेज के अनुसार, बैंक की कमाई सालाना आधार पर 2 फीसदी तक बढ़ने के अनुमान है। जबकि बैंक के इंटरस्ट मार्जिन में थोड़ी बहुत गिरावट देखने को मिल सकती है।