Representational Image
सार्वजनिक क्षेत्र की पावर प्रोजेक्ट फाइनेंसर कंपनी आरईसी मौजूदा बाजार में एक अच्छे लेवल पर नजर आ रही है। इसके शेयर का दाम पिछले एक साल में 32.2 प्रतिशत गिरा है। इसके बावजूद, हाल की तिमाहियों में स्थिर आय, अपेक्षाकृत कम वैल्यूएशन और 21.5 प्रतिशत की रिटर्न ऑन नेटवर्थ (RoNW) के दमदार कॉम्बिनेश के चलते इसमें निवेशकों के लिए अच्छा अवसर बन सकता है।
भारत का इक्विटी बाजार लगातार दो वर्षों की मजबूत डबल-डिजिट वृद्धि के बाद कमजोर हुआ है। सितंबर 2025 को समाप्त 12 महीनों में बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 4.8 प्रतिशत गिरा, जो एक दशक से अधिक समय में इसका सबसे कमजोर वार्षिक प्रदर्शन है। इसके विपरीत, सितंबर 2024 में यह 28.1 प्रतिशत बढ़ा था और उससे पहले के वर्ष में 14.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी। इस तरह, सितंबर को समाप्त पिछले छह वर्षों में से तीन बार सेंसेक्स ने नकारात्मक रिटर्न दिया है।
Also Read: दो साल के दमदार रिटर्न के बाद उतार पर भारतीय बाजार, बीएसई सेंसेक्स 4.8% कमजोर हुआ
हाल की गिरावट में हालांकि 2024 के रिकॉर्ड हाई से वैल्यूएशन कमजोर हुए हैं। कई ब्लूचिप शेयर अब अधिक आकर्षक स्तरों पर उपलब्ध हैं, जिससे लंबी अवधि के निवेशकों के लिए अवसर बने हैं। फिर भी, ब्रॉडर मार्केट का वैल्यूएशन लंबे समय के औसत से ऊपर है, इसलिए सावधानी जरूरी है।