Stock to Buy: घरेलू शेयर बाजारों में लगातार सात ट्रेडिंग सेशन में तेजी के बाद गुरुवार (24 अप्रैल) को गिरावट देखने को मिल रही है। हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारती एयरटेल जैसी भारी भरकम कंपनियों के शेयर में गिरावट से बाजार नीचे आया। इससे पहले बुधवार को प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स छह महीने बाद फिर से 80 हजार के पार बंद हुआ। सेंसेक्स 25 अक्टूबर, 2025 को 663 अंक या 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 79,402 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स पिछले सात ट्रेडिंग सेशन में 5% से ज्यादा चढ़ा है।
बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने रियल एस्टेट कंपनी अनंत राज के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। कंपनी ने बुधवार को बाजार बंद होने के जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। रियल्टी फर्म अनंत राज का मुनाफा 51 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 118.64 करोड़ रुपये रहा। जानते है ब्रोकरेज की राय;
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने रियल्टी फर्म अनंत राज पर ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस 750 रुपये से घटकर 700 रुपये कर दिया है। इस तरह शेयर आगे चलकर 40% अपसाइड दिखा सकता है।
Also Read: Tata Stock बना निवेशकों की पसंद, ब्रोकरेज बोले- BUY करो, ₹1360 तक जा सकता है शेयर
बता दें कि अनंत राज के शेयर अपने हाई से 48% नीचे ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि, पिछले दो हफ्तों में शेयर में पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिला है। इस दौरान शेयर 18% चढ़ा है। वहीं, एक महीने में शेयर लगभग 10%, तीन महीने में 40% और छह महीने में 29.23% गिरा है। जबकि एक साल में शेयर ने 34.34%, दो साल में 248.25% और पांच साल में 5427% का रिटर्न दिया है।
ब्रोकरेज ने कहा कि हमने अपने टारगेट प्राइस को ₹750 से घटाकर ₹700 कर दिया है। इसका मुख्य कारण कंपनी के डेटा सेंटर (DC) सेगमेंट को लेकर हमारी अब अधिक सतर्क सोच है, खासकर फंडरेजिंग की अनिश्चितता को ध्यान में रखते हुए।
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी अपने 307 मेगावाट के डेटा सेंटर लक्ष्य को वित्त वर्ष 2032-33 (पहले FY31 अनुमानित था) तक पूरा कर पाएगी। इसके साथ ही, हमने क्लाउड मिक्स का अनुमान भी घटाकर लगभग 16% कर दिया है (जो पहले लगभग 20% था)। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हमने FY26/27 के लिए कंपनी की प्रति शेयर आय (EPS) का अनुमान क्रमशः 10% और 9% कम कर दिया है।
Also Read: शेयरहोल्डर्स के लिए तोहफा! 2400% डिविडेंड देगी ये दिग्गज FMCG कंपनी, Q4 मुनाफे में मामूली गिरावट
रियल एस्टेट कंपनी अनंत राज लिमिटेड ने पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 51 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ ₹118.64 करोड़ का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा ₹78.33 करोड़ था। कंपनी की कुल आय जनवरी-मार्च 2024-25 तिमाही में बढ़कर ₹550.90 करोड़ हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹453.12 करोड़ थी।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर ₹425.54 करोड़ पहुंच गया, जबकि 2023-24 में यह ₹260.91 करोड़ था। इसी तरह, कंपनी की कुल आय भी बढ़कर ₹2,100.28 करोड़ हो गई, जो पिछले साल ₹1,520.74 करोड़ थी।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी/बेचने की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)