facebookmetapixel
Core Sector Growth: 8 बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अगस्त में 6.3% बढ़ा, 13 महीने के हाई परप्रधानमंत्री मोदी ने जनता को लिखा पत्र, कहा- ‘GST बचत उत्सव’ से सेविंग बढ़ेगी, सभी को होगा फायदाएयर इंडिया विमान हादसा: SC ने कहा- पायलट की गलती की ओर इशारा करने वाली जानकारी लीक होना ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’मनी मार्केट या लिक्विड फंड: 6-12 महीने में कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न? जानें एक्सपर्ट्स की राय  GST Rate Cut: हीरो, होंडा, बजाज और रॉयल एनफील्ड की बाइक्स अब 10-25 हजार रुपये तक सस्ती, देखें पूरी लिस्टNBFC Stock पर ब्रोकरेज ने चला दांव, BUY की दी सलाह; कहा- लॉन्ग टर्म में छिपा है मुनाफाछोटी IT कंपनियां को लगेगा H-1B वीजा फीस का झटका! बड़ी कंपनियों पर क्यों दिखेगा कम असरAmazon और Flipkart का फेस्टिवल धमाका, ₹1.2 लाख करोड़ के शॉपिंग सीजन के लिए वार रूम तैयारAtlanta Electricals IPO: ₹142 पर पहुंच गया GMP, 24 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई; जानें क्या करती है कंपनीJio Payments Bank का ‘सेविंग्स प्रो’ लॉन्च, अतिरिक्त पैसों पर मिलेगा 6.5% तक ब्याज

Realty Stock में बन सकता है 30% मुनाफा! Q1 नतीजों के बाद ब्रोकरेज लट्टू, कहा- नए लॉन्च देंगे बूस्ट

Realty Stock to Buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने रियल्टी सेक्टर कंपनी पर BUY रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की बैलेंस शीट में सुधार हुआ है। इससे बेहतर कैश फ्लो की संभावना है।

Last Updated- August 06, 2025 | 2:06 PM IST
Sunteck Realty Stock

Realty Stock To Buy: ट्रंप टैरिफ को लेकर चिंता के बीच घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन गिरावट देखने को मिल रही है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट को 5.5 फीसदी पर स्थिर रखने और ट्रंप की धमकी से से बाजार नीचे आया। इससे पहले मंगलवार को प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 81 हजार के लेवल के नीचे बंद हुआ था। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज हाउसेस ने तिमाही नतीजों के बाद रियल्टी सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीएलएफ लिमिटेड (DLF) पर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की बैलेंस शीट में सुधार हुआ है। इससे बेहतर कैश फ्लो की संभावना है।

DLF पर Motilal Oswal का टारगेट प्राइस ₹1,005| रेटिंग BUY|

मोतीलाल ओसवाल ने रियल्टी स्टॉक डीएलएफ लिमिटेड पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने शेयर पर 1,005 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के मौजूदा भाव से 29 फीसदी ज्यादा है। डीएलएफ के शेयर मंगलवार (5 अगस्त) को 780 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज के अनुसार, डीएलएफ अपनी मौजूदा विशाल लैंड रिजर्व का उपयोग करके अपनी परियोजनाओं को फिर से स्थापित करते हुए अपनी ग्रोथ संभावनाओं को लगातार बढ़ा रहा है। हालांकि, इसके शेष 15 करोड़ वर्ग फुट लैंड बैंक के लिए 12-13 वर्षों की मोनेटाइजेशन समय-सीमा का हमारा अनुमान इस वृद्धि को पर्याप्त रूप से समाहित करता है।

यह भी पढ़ें: धुआंधार कमाई! इस सिगरेट कंपनी के शेयर ने CY25 में दिया 106% रिटर्न, क्या आपके पास है ये स्टॉक?

DLF Stock पर Nuvama का टारगेट प्राइस ₹1,005| रेटिंग BUY|

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी डीएलएफ शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरजे ने स्टॉक पर 1,005 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। इस तरह, शेयर निवेशकों को करीब 30 फीसदी का अपसाइड दे सकता है।

ब्रोकरेज का कहना है कि डीएलएफ मौजूदा सेक्टर कंसॉलिडेशन का एक प्रमुख लाभार्थी बनकर उभर रहा है। कंपनी का रेंटल पोर्टफोलियो आकर्षक है और कोविड महामारी के बावजूद इसमें लगातार वृद्धि हुई है। इसके अलावा, कंपनी की बैलेंस शीट में सुधार हुआ है। इससे बेहतर कैश फ्लो की संभावना है। हमारा मानना है कि नए लॉन्च की दिशा इस शेयर के लिए एक महत्वपूर्ण ट्रिगर होगी।

DLF Stock पर ICICI Securities का टारगेट प्राइस ₹954| रेटिंग BUY|

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी डीएलएफ लिमिटेड पर खरीदारी की सलाह देते हुए 954 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के मौजूदा लेवल से 22 फीसदी से ज्यादा है।

ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी को मीडियम अवधि में हाउसिंग सेक्टर से लगभग 50 हजार करोड़ रुपये का टोटल ऑपरेटिंग कैश फ्लो (ओसीएफ) सरप्लस मिलने की उम्मीद है। अपनी किराये की आय के साथ मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2029-30 तक समूह के नेट ज़ीरो कर्ज की स्थिति हासिल करने की उम्मीद जताई है।

यह भी पढ़ें: 40% तक चढ़ सकता है Adani Stock! Q1 के बाद ब्रोकरेज बुलिश, BUY रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस भी बढ़ाया

DLF Q1 Results

डीएलएफ ने जून तिमाही में 762.67 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। यह पिछले साल की इसी तिमाही के 645.61 करोड़ रुपये की तुलना में 18 फीसदी ज्यादा है। हालांकि, पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) के 1,282.2 करोड़ रुपये के मुकाबले मुनाफे में 40.5 फीसदी की कमी आई है। कंपनी की ऑपरेशन से आय (रेवेन्यू) इस तिमाही में दोगुनी होकर 2,716.70 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,362.35 करोड़ रुपये थी। लेकिन पिछली तिमाही के 3,127.58 करोड़ रुपये की तुलना में इसमें 15.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

DLF ने इस तिमाही में नए प्रोजेक्ट्स की बिक्री में शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी ने 11,425 करोड़ रुपये की नई बिक्री बुकिंग हासिल की, जो पिछले साल की तुलना में 78 फीसदी ज्यादा है। इस उछाल की सबसे बड़ी वजह DLF प्रिवाना इकोसिस्टम में नए प्रोजेक्ट्स का लॉन्च रहा।

 

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। शेयर बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - August 6, 2025 | 1:54 PM IST

संबंधित पोस्ट