शेयर बाजार

Realty Stock: 20% टूटने के बाद मिला 70% तक अपसाइड का बड़ा टारगेट, ब्रोकरेज की सलाह- खरीद लें

ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने आदित्य बिरला रियल एस्टेट पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 3448 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- February 20, 2025 | 11:16 AM IST

Stock to Buy: शेयर बाजार में गुरुवार (20 फरवरी) को एक बार फिर गिरावट देखने को मिली। लाल निशान में कारोबार की शुरुआत हुई और इंट्राडे में बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी आधा प्रतिशत से अधिक फिसल गए। हाई वैल्यूएशन, देसी कंपनियों के नरम दिसंबर तिमाही नतीजे और अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर की वजह से बाजार में सेंटीमेंट कमजोर बने हुए हैं।

बाजार में कमजोर मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने रियल एस्टेट सेक्टर के शेयर आदित्य बिरला रियल एस्टेट लिमिटेड (ABREL) को लॉन्ग टर्म लिहाज से खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 3448 रुपये का टारगेट प्राइस भी दिया है। आदित्य बिरला का शेयर गुरुवार (20 फरवरी) को इंट्राडे में बीएसई पर 0.18% चढ़कर 2040 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।

Aditya Birla Real Estate: टारगेट प्राइस 3448| रेटिंग BUY| अपसाइड 70%|

ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने आदित्य बिरला रियल एस्टेट पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 3448 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह शेयर लॉन्ग टर्म में 70% का रिटर्न दे सकता है। बुधवार को शेयर 2037 रुपये पर बंद हुआ था।

ब्रोकरेज के अनुसार, आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट (एबीआरईएल) के पास चौथी तिमाही के लिए बड़ी संख्या में लॉन्च लाइन में हैं। इन परियोजनाओं का समय पर और सफल लॉन्च कंपनी के FY25 मार्गदर्शन को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण है।

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की पांच नियोजित परियोजनाओं में से चार को RERA की मंजूरी मिल गई है और एक परियोजना अन्य सभी स्वीकृतियों के साथ प्री-RERA चरण में है। इस सेक्टर में आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट हमारी शीर्ष पसंद बनी हुई है। इसके बाद ब्रिगेड एंटरप्राइजेज (नया अतिरिक्त) और ओबेरॉय रियल्टी हैं।

आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट शेयर हिस्ट्री

आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट का शेयर पिछले कुछ समय से दबाव में दिख रहा है। स्टॉक पिछले दो हफ्ते में 10.86% टूट चुका है। जबकि पिछले तीन महीने में शेयर 20% से ज्यादा टूट चुका है। हालांकि, पिछले एक साल में शेयर ने 39.41% का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 3,141 रुपये और लो 1,284 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्किट कैप 22,689.86 करोड़ रुपये है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : February 20, 2025 | 11:12 AM IST