Q1 Results today: ऑनलाइन पेमेंट एप्लिकेशन पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC), डिक्सन टेक्नोलॉजीज, जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर और कोलगेट पामोलिव (इंडिया) मंगलवार (22 जुलाई) को अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी।
इसके अलावा यूनाइटेड ब्रुअरीज, डालमिया भारत, केईआई इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण, कजारिया सेरामिक्स, जेनसार टेक्नोलॉजीज और ब्लू जेट हेल्थकेयर भी उन कंपनियों की लिस्ट में शामिल हैं, जो तिमाही नतीजों की रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगी।
22 जुलाई को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी करने वाली कंपनियों की सूची
एड्रोइट इन्फोटेक लिमिटेड
अलेक्जेंडर स्टैम्प्स एंड कॉइन लिमिटेड
आर्टसन लिमिटेड
ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस लिमिटेड
भाग्यनगर इंडिया लिमिटेड
ब्लू जेट हेल्थकेयर लिमिटेड
कोलगेट पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड
क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण लिमिटेड
सिएंट डीएलएम लिमिटेड
डालमिया भारत लिमिटेड
डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड
डॉल्फिन ऑफशोर एंटरप्राइजेज (इंडिया) लिमिटेड
इको होटल्स एंड रिसॉर्ट्स लिमिटेड
एफसीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड
गुडलक इंडिया लिमिटेड
गुजरात इंट्रक्स लिमिटेड
हवा इंजीनियर्स लिमिटेड
हुहतमाकी इंडिया लिमिटेड
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड
इन्फोबीन्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड
जिंदल पॉली फिल्म्स लिमिटेड
जिंदल होटल्स लिमिटेड
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड
कजारिया सिरेमिक्स लिमिटेड
केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड
किर्लोस्कर न्यूमेटिक कंपनी लिमिटेड
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
मानकसिया कोटेड मेटल्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड
महानगर गैस लिमिटेड
एमआरपी एग्रो लिमिटेड
एनडीएल वेंचर्स लिमिटेड
पन्यम सीमेंट्स एंड मिनरल इंडस्ट्रीज लिमिटेड
वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड
प्राइम सिक्योरिटीज लिमिटेड
आरएस सॉफ्टवेयर (इंडिया) लिमिटेड
एसजी फिनसर्व लिमिटेड
श्रीकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड
श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड
एसएमएल इसुजु लिमिटेड
सॉलिटेयर मशीन टूल्स लिमिटेड
स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड
श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड
यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड
विनीत लैबोरेटरीज लिमिटेड
वीएसटी इंडस्ट्रीज लिमिटेड
वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड
वेलस्पन स्पेशलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड
डब्ल्यूएसएफएक्स ग्लोबल पे लिमिटेड
ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड
जेनसर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
Paytm Q1 results preview: घाटा कम होने और राजस्व बढ़ने की उम्मीद
विश्लेषकों के अनुमान के अनुसार, पेटीएम का समायोजित नेट घाटा जून तिमाही में सालाना आधार पर उल्लेखनीय रूप से कम होकर ₹126.63 करोड़ रह जाने का अनुमान है। यह एक साल पहले ₹838.9 करोड़ था। क्रमिक रूप से, शुद्ध घाटा वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के ₹539.8 करोड़ से कम होने की उम्मीद है।