PSU Stock To Buy: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार (24 जुलाई) को देखने को मिली। अमेरिका के जापान के साथ टैरिफ समझौते के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी के बावजूद घरेलू बाजार सतर्क बने हुए हैं। इसके अलावा आईटी शेयरों में गिरावट ने ब्रिटेन के साथ संभावित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर आशावाद को कम कर दिया। मार्केट में गिरावट के बीच बाजार के जानकारों का कहना है कि मजबूत फंडामेंटल और सही वैल्यूएशन वाले चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश फिलहाल बेहतर ऑप्शन है। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने पीएसयू स्टॉक महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Ltd) को खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने महानगर गैस लिमिटेड (MGL) शेयर पर अपनी रेटिंग को ‘BUY‘ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,775 रुपये कर दिया है। पहले यह 1,705 रुपये था। इस तरह, शेयर 20 फीसदी का अपसाइड दे सकता है। महानगर गैस के शेयर बुधवार को 1483 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही का परिणाम कमजोर रहे। फिर भी हम सकारात्मक हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी में मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ की संभावना है। इसमें यूनिसन की वृद्धि, आक्रामक कमर्शियल वॉल्यूम ग्रोथ और सीएनजी का विस्तार शामिल है।
ब्रोकरेज के अनुसार, कटौती को नए गैस कुएं से बदला जाएगा और हमारे अनुसार अगले पांच वर्षों तक एलएनजी (LNG) की कीमतें मध्यम बनी रहेंगी। साथ ही कंपनी का वैल्यूएशन भी आकर्षक स्तर पर है। इसलिए हम अपनी ‘BUY’ रेटिंग को दोहराते हैं।
यह भी पढ़ें: IT Stock: 28% तक मुनाफा! तीन में से दो ब्रोकरेज बोले- खरीदो, बड़ी डील्स और क्लाइंट ग्रोथ बनी वजह
महानगर गैस लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में प्रदर्शन अच्छा रहा। बेहतर मार्जिन और ऑपरेशन एफिशियंसी के चलते नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 28.6 फीसदी बढ़कर 324 करोड़ रुपये हो गया। मुंबई स्थित सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही में 1,980 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया। यह पिछली तिमाही के 1,865 करोड़ रुपये से 6% अधिक है। वहीं, एबिटा 28.3% बढ़कर 485 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मार्जिन 20.3% से बढ़कर 24.6 फीसदी रहा। यह बेहतर लागत प्रबंधन और प्राइस प्राइसिंग डिसिप्लिन को दर्शाता है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। यहां निवेश की सलाह नहीं है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)