शेयर बाजार

1 महीने में ₹850 चढ़ा दिग्गज Auto Stock, Motilal Oswal ने बनाया टॉप पिक; 20% अपसाइड के लिए BUY की सलाह

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने ऑटो सेक्टर सेक्टर के दिग्गज शेयर मारुति सुजुकी (Maruti suzuki India) को खरीदने की सलाह दी है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- January 16, 2025 | 3:08 PM IST

Stocks to buy: वैश्विक बाजारों से पॉजिटिव संकेतो के बीच घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (16 जनवरी) को मजबूती देखने को मिली। इंट्रा-डे ट्रेड में सेंसेक्स (Sensex) 600 से ज्यादा अंक तक चढ़ गया। निफ्टी50 में भी मजबूती आई और यह 23,300 के पार चला गया। पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में इन्डेक्सेस में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। जबकि इससे पहले इनमें बड़ी गिरावट आई थी। हालांकि, विदेशी निवेशकों की बिकवाली की वजह से बाजार में अभी भी घबराहट देखी जा रही है। देसी कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे को लेकर चिंता ने भी बाजार के सेंटीमेंट को प्रभावित किया है।

स्टॉक मार्केट में सुस्त मूड-माहौल के बीच मजबूत फंडामेंटल और हाई क्वालिटी वाले स्टॉक्स इन्वेस्टमेंट के लिहाज से आकर्षक नजर आ रहे हैं। नए लॉन्च से मार्केट शेयर में रिकवरी पर फोकस को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने ऑटो सेक्टर सेक्टर के दिग्गज शेयर मारुति सुजुकी (Maruti suzuki India) को खरीदने की सलाह दी है।

Maruti Suzuki: टारगेट प्राइस ₹14,500| रेटिंग BUY| अपसाइड रिटर्न 21%|

मोतीलाल ओसवाल ने ऑटो सेक्टर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को 2025 के टॉप पिक में शामिल करते हुए ‘BUY’ की सलाह दी है। शेयर के लिए टारगेट प्राइस 14,500 रुपये दिया है। इस तरह 11940 के पिछले क्लोजिंग भाव से शेयर लॉन्ग टर्म में 21% का रिटर्न दे सकता है।

स्टॉक की परफॉर्मेंस की बात करें तो यह पिछले एक महीने में 7% से ज्यादा चढ़ चुका है। जबकि पिछले एक साल में शेयर ने लगभग 19% का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले छह महीने में स्टॉक के प्रदर्शन में गिरावट आई है और इस दौरान यह 4% गिरा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 13,675 रुपये जबकि 52 वीक लो 9,738 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का कुल मार्केट कैप (Mcap) 3,80,711 करोड़ रुपये है।

Maruti Suzuki: ब्रोकरेज की राय

मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में मारुति सुजुकी (MSIL) अलग-अलग गाड़ियां लॉन्च करने जा रही हैं। इसमें कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) भी शामिल है। इसे घरेलूमार्केट और एक्सपोर्ट के लिए बनाया जा रहा है। ऑटोमेकर ने कई हाइब्रिड वेरिएंट और एक और SUV लॉन्च करने भी योजना बनाई है। सरकार की तरफ हाइब्रिड गाड़ियों को लेकर किसी भी पॉजिटिव पॉलिसी से मारुति को प्रमुख रूप से फायदा हो सकता है।

ब्रोकरेज का कहना है कि नए लॉन्च और एक्सपोर्ट में मजबूत ग्रोथ के दम पर मारुति सुजुकी इंडिया (MSIL) फाइनेंशियल ईयर 24-27E में 11% कमाई का CAGR दे सकती है। हालांकि, अगर पैसेंजर व्हीकल डिमांड फिर से बढ़ती है और मारुति बेहतर मिश्रण के लाभों को बरकरार रखने में सक्षम होती है, तो हमारे अनुमानों में उल्टा जोखिम हो सकता है।

ब्रोकरेज ने कहा 23x FY26E/21x FY27E EPS पर वैल्यूएशन आकर्षक लग रहा है। हम 4,500 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ मारुति सुजुकी इंडिया पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखते हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : January 16, 2025 | 2:53 PM IST