शेयर बाजार

Power PSU Stock: Q1 में घाटा डबल, शेयर 5% टूटा; फिर भी ब्रोकरेज बुलिश, BUY रेटिंग के साथ 40% तक अपसाइड के टारगेट

Power PSU Stock: ब्रोकरेज हाउसेस का कहना है कि कंपनी के पास कई प्रमुख परियोजनाओं का प्रोफाइल अंडर कंस्ट्रक्शन है। इससे कंपनी के प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- August 07, 2025 | 12:51 PM IST

BHEL Share Price: भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL) के शेयर गुरुवार (7 अगस्त) को शुरुआती कारोबार में करीब 5 फीसदी गिर गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट जून तिमाही के कमजोर नतीजों के चलते आई है। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में बीएचईएल का घटा दो गुना से ज्यादा बढ़कर 455 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, कमजोर तिमाही नतीजों और शेयर में गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज हाउसेस ने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है। उनका कहना है कि कंपनी के पास कई प्रमुख परियोजनाओं का प्रोफाइल अंडर कंस्ट्रक्शन है। इससे कंपनी के प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है।

BHEL पर Antique Stock Broking: टारगेट प्राइस ₹300| रेटिंग BUY|

एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL) पर ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 300 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 25 फीसदी का अपसाइड दे सकता है। बीएचईएल के शेयर बुधवार को 240 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज के अनुसार, आने वाले दो वर्षों में बीएचईएल को लगभग 80,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑर्डर मिलते रहेंगे। इसमें पावर और नॉन-पावर (इंडस्ट्री) दोनों सेक्टर्स से मजबूत ऑर्डरिंग देखने को मिलेगी। मजबूत ऑर्डर बुक, बेहतर एक्सिक्यूशन और ऑपरेटिंग लेवरेज से मिलने वाले लाभ के चलते वित्त वर्ष 2024-25 से 2027-28 के बीच कंपनी की आय में कई गुना बढ़ोतरी की संभावना है।

यह भी पढ़ें: BEL Dividend Alert: 90% डिविडेंड पाने का मौका! जानिए बुक क्लोजर डेट और जरूरी डिटेल्स

BHEL पर JM Financial: टारगेट प्राइस ₹278| रेटिंग BUY|

जेएम फाइनेंशियल ने भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स शेयर पर BUY रेटिंग मैंटेन की है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस 278 रुपये पर स्थिर रखा है। इस तरह, निवेशकों को 16 फीसदी का अपसाइड मिल सकता है।

एम फाइनेंशियल ने कहा कि बीएचईएल को अगस्त 2023 से शुरू होने वाले नए बिजली कैपिटल एक्सपेंडिचर के फेस में 28 गीगावाट का ऑर्डर मिला है। हालांकि, ग्राहक मंजूरी की कमी, भूमि की उपलब्धता या कुछ रेगुलटरी मंजूरियों जैसे विभिन्न कारणों से 20 गीगावाट की परियोजनाओं का निर्माण अभी भी शुरू नहीं हुआ है। जेएम फाइनेंशियल को उम्मीद है कि निर्माणाधीन प्रमुख परियोजनाओं को देखते हुए वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में कंपनी के प्रदर्शन में सुधार होगा।

BHEL पर UBS: टारगेट प्राइस ₹340| रेटिंग BUY|

ग्लोबल ब्रोकरेज यूबीएस (UBS) ने भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL) पर ‘BUY’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 340 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 38 फीसदी का अपसाइड दे सकता है। ब्रोकरेज का कहना है कि थर्मल पावर क्षेत्र में बढ़ते ऑर्डरों की मदद से वित्त वर्ष 2027-28 तक भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स का नेट प्रॉफिट 8 गुना तक बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें: 5 साल में 11910% का धमाकेदार रिटर्न! अब बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का तोहफा – रिकॉर्ड डेट अगस्त में

BHEL पर Nomura: टारगेट प्राइस ₹335| रेटिंग BUY|

जापान की ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने भी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स पर खरीदारी की सलाह दी है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस घटाकर 335 रुपये कर दिया है। पहले यह 360 रुपये था। लेकिन यह शेयर के मौजूदा भाव से 40% ज्यादा है।

BHEL Q1 Results

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL) का 30 जून को समाप्त तिमाही में नेट घाटा दोगुना से ज्यादा बढ़कर 455 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले की इसी तिमाही में 213 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून की अवधि में भारत की बिजली की मांग सालाना आधार (YoY) पर 1.8 प्रतिशत घटकर 48,100 करोड़ यूनिट रह गई। समय से पहले मानसून आने से निर्माण कार्य बाधित हुआ और एयर कंडीशनिंग की आवश्यकता कम हो गई। इसके चलते बिजली उपकरणों के प्रोजेक्ट ऑर्डर में कमी आई। इस सेगमेंट से बीएचईएल का रेवेन्यू ,जो कि उसका सबसे बड़ा राजस्व था, 5.6 प्रतिशत घटकर 3,899 करोड़ रुपये रह गया।

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। शेयर बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : August 7, 2025 | 12:18 PM IST