facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

Paytm, Zomato: नए जमाने के शेयरों का मिलाजुला प्रदर्शन

Paytm ने अपना शुद्ध नुकसान घटाकर 357 करोड़ रुपये पर लाने में सफलता हासिल की है, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 644 करोड़ रुपये था

Last Updated- August 18, 2023 | 11:02 PM IST
Share Market- शेयर मार्केट

नए जमाने के शेयरों ने चालू कैलेंडर वर्ष में मिश्रित प्रदर्शन किया है। जहां वन97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम की पैतृक कंपनी), पीबी फिनटेक और जोमैटो के शेयरों में इस साल अब तक (वाईटीडी आधार पर) 63 प्रतिशत तक की तेजी आई है, वहीं एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (नायिका की पैतृक कंपनी) के शेयर में इस साल अब तक 14 प्रतिशत की गिरावट आई है। एसीई इ​क्विटी के आंकड़े से पता चला है कि तुलनात्मक तौर पर एनएसई के निफ्टी-50 और निफ्टी-500 में समान अव​धि के दौरान 7 प्रतिशत और 8.7 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

विश्लेषकों ने इस मिश्रित प्रदर्शन को आगामी तिमाहियों में सुधरते वित्तीय प्रदर्शन के अनुमान को जिम्मेदार करार दिया है। इसके अलावा, संपूर्ण बाजार धारणा (खासकर स्मॉलकैप और मिडकैप सेगमेंटों में) ने कैलेंडर वर्ष 2023 के दौरान ने इस रुझान में बड़ा योगदान दिया है।

उदाहरण के लिए, जोमैटो वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में मुनाफा हासिल क रने वाली नए माने की पहली कंपनी के तौर पर साबित हुई।

जहां पीबी फिनटेक, पेटीएम और नायिका ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में एबिटा में सुधार दर्ज किया, वहीं सैमको सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक सिद्धेश मेहता का मानना है कि अभी यह बताना जल्दबाजी है कि वे चिंताओं से बाहर निकल चुके हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मजबूत दीर्घाव​धि निवेश दृ​ष्टिकोण के लिए निरंतर मुनाफे वाले रुझान की जरूरत होती है।

हाल में समाप्त हुई जून तिमाही में, फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने 2 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्जकिया, जो वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में दर्ज किए गए 186 करोड़ रुपये के शुद्ध नुकसान के मुकाबले बड़ा सुधार है। परिचालन से उसका राजस्व 2,416 करोड़ रुपये रहा, जिसके साथ ही कंपनी को सालाना आधार पर करीब 71 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने में मदद मिली। एबिटा 12 करोड़ रुपये (एक साल पहले के 152 करोड़ रुपये नुकसान की तुलना में) पर रहा और एबिटा मार्जिन 0.4 प्रतिशत दर्ज किया गया।

इस बीच, पेटीएम ने अपना शुद्ध नुकसान घटाकर 357 करोड़ रुपये पर लाने में सफलता हासिल की है, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 644 करोड़ रुपये था। कंपनी ने 84 करोड़ रुपये का एबिटा दर्ज किया है।

पॉलिसीबाजार की पैतृक कंपनी पीबी फिनटेक ने भी पहली बार एबिटा में सुधार दर्ज किया है। कंपनी के लिए जून तिमाही में एबिटा 23 करोड़ रुपये रहा, जबकि उसका शुद्ध नुकसान घटकर 12 करोड़ रुपये रह गया।

हालांकि ऑनलाइन ब्यूटी रिटेलर नायिका इसका अपवाद रही। कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 26 प्रतिशत घट गया। समेकित आधार पर शुद्ध लाभ 8 प्रतिशत तक बढ़कर 5.4 प्रतिशत रहा। कोटक इंस्टीट्यूशनल इ​क्विटीज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और नोमुरा ने इस शेयर की रेटिंग घटाई है।

इन खास शेयरों में ताजा तेजी ने विश्लेषकों को अल्पाव​धि के लिहाज से सतर्क बना दिया है। उनका मानना है कि निवेशकों ने पूरे क्षेत्र को एक नजरिये से देखने से परहेज किया है और इसके बजाय वे निवेश करने से पहले राजस्व संभावना तथा मूल्यांकन जैसे कारकों पर ध्यान दे रहे हैं।

First Published - August 18, 2023 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट