शेयर बाजार

4 महीने में निफ्टी की बढ़त का सबसे लंबा सिलसिला, 25,000 के पार निकला

यह इंडेक्स 21 अगस्त के बाद पहली बार 25,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। निफ्टी 32 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 25,005.50 अंक पर बंद हुआ।

Published by
सुन्दर सेतुरामन   
Last Updated- September 11, 2025 | 10:27 PM IST

बेंचमार्क निफ्टी में गुरुवार को लगातार सातवें कारोबारी सत्र में बढ़ोतरी दर्ज हुई। यह 23 अप्रैल के बाद इसकी बढ़त का सबसे लंबा सिलसिला है। यह इंडेक्स 21 अगस्त के बाद पहली बार 25,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। निफ्टी 32 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 25,005.50 अंक पर बंद हुआ।

हालांकि, पिछली लंबी तेजी के मुकाबले इस बार की बढ़त काफी मामूली रही। 11 अप्रैल से 23 अप्रैल तक निफ्टी में 8.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी जबकि मौजूदा तेजी के दौरान 50 शेयरों वाले इस सूचकांक में सिर्फ 1.73 फीसदी का इजाफा हुआ।

एसबीआई सिक्योरिटीज के तकनीकी अनुसंधान और डेरिवेटिव प्रमुख सुदीप शाह ने कहा, आगे बढ़ते हुए 25,080-25,100 का स्तर सूचकांक के लिए तात्कालिक प्रतिरोध के रूप में कार्य करेगा। 25,100 के स्तर से ऊपर कोई भी स्थायी चाल 25,240 तक तेज उछाल ला सकती है। नीचे की ओर 24,900-24,870 का स्तर सूचकांक के लिए अहम समर्थन के रूप में कार्य करेगा।

First Published : September 11, 2025 | 10:21 PM IST