शेयर बाजार

निफ्टी 25,000 के पार, सेंसेक्स 81,790 अंक पर बंद; बैंक और आईटी शेयरों की मजबूती से तेजी

बैंकों और आईटी शेयरों की तिमाही मजबूत नतीजों से निफ्टी 50 और सेंसेक्स में तेजी, निवेशकों की उम्मीदें बढ़ीं, मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी सकारात्मक रुझान देखा गया

Published by
बीएस संवाददाता   
एजेंसियां   
Last Updated- October 06, 2025 | 9:38 PM IST

बेंचमार्क सूचकांकों में सोमवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही और निफ्टी 50 इंडेक्स करीब दो हफ्तों के बाद 25,000 के ऊपर बंद हुआ। मजबूत तिमाही अपडेट के बाद बैंक और वित्तीय शेयरों में तेजी आई जबकि सितंबर के नतीजों से पहले सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) शेयरों में बढ़त रही।

निफ्टी 50 इंडेक्स 183 अंक यानी 0.74 फीसदी चढ़कर 25,077.65 पर पहुंच गया। इस तरह इसकी तीन दिन की बढ़त 1.9 फीसदी पर पहुंच गई। इस बीच, बीएसई सेंसेक्स 593 अंक यानी 0.72 फीसदी बढ़कर 81,790 पर पहुंच गया। सबसे ज्यादा भार वाले एचडीएफसी बैंक में 0.9 फीसदी की वृद्धि हुई जबकि सितंबर तिमाही में ऋण वितरण में मज़बूत वृद्धि दर्ज करने के बाद कोटक महिंद्रा बैंक में 2 फीसदी का इजाफा हुआ।

बजाज फाइनैंस ने घोषणा की है कि जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान उसकी प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों में सालाना आधार पर करीब 24 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसके बाद कंपनी के शेयरों में 1.9 फीसदी का इजाफा हुआ।

सैंक्टम वेल्थ में निवेश प्रोडक्ट्स के प्रमुख आलेख यादव ने कहा कि बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से प्राप्त तिमाही कारोबारी अपडेट से आय में क्रमिक सुधार की उम्मीदों की पुष्टि होती है। दूसरे एशियाई और उभरते बाजारों की तुलना में बेंचमार्क सूचकांकों के कमजोर प्रदर्शन के बाद उनके मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद बंधती है। 

16 प्रमुख सेक्टर सूचकांकों में से 12 में तेजी रही। निजी बैंकों और वित्तीय सेक्टरों में क्रमशः 1.2 फीसदी और 1.1 फीसदी की वृद्धि हुई। आईटी सूचकांक 2.3 फीसदी चढ़ा और इस तरह से तीन सत्रों में उसकी बढ़ोतरी 3.2 फीसदी पर पहुंच गई। अमेरिकी श्रम बाजार और एच-1बी वीज़ा शुल्क वृद्धि की चिंताओं के कारण इसमें गिरावट आ गई थी जिससे यह उबर गया।

ऐक्सिस सिक्योरिटीज के विश्लेषक कुबेर चौहान और अभिषेक भालोटिया ने कहा कि मांग में स्थिरता के कारण कंपनी की आय में कमी की संभावना है। लेकिन हाल में कीमतों में गिरावट से निवेशकों के लिए आकर्षक जोखिम-प्रतिफल की उम्मीदें जगी हैं और भाव ज्यादा सही हो गए हैं।

मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक क्रमशः 0.9 फीसदी और 0.3 फीसदी चढ़े। अलग-अलग शेयरों में फोर्टिस हेल्थकेयर में 7 फीसदी की वृद्धि हुई और यह तब रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया, जब बाजार नियामक ने मलेशिया की आईएचएच हेल्थकेयर को फोर्टिस और उसकी इकाई मलार में अतिरिक्त 26.1 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की ​मंजूरी दे दी। इसके विपरीत, सितंबर तिमाही में अपेक्षा से कम राजस्व वृद्धि के कारण खुदरा विक्रेता ट्रेंट के शेयरों में लगभग 1 फीसदी की गिरावट आई। 

अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने ल्यूपिन के पीथमपुर यूनिट-2 विनिर्माण संयंत्र को नियामकीय या प्रशासनिक कार्रवाई की आवश्यकता वाले क्षेत्र के रूप में वर्गीकृत किया है। इसके कारण ल्यूपिन के शेयरों में 1.8 फीसदी की गिरावट आई।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, निवेशक अब वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही की आय की ओर देख रहे हैं। हालांकि उम्मीदें मद्धम हैं लेकिन उपभोक्ता मांग में वृद्धि के कारण तीसरी तिमाही के परिणामों को लेकर आशावाद बढ़ रहा है।

तकनीकी आधार पर बाजार में और बढ़त हो सकती है। कोटक सिक्योरिटीज में इक्विटी शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा, रोजाना के चार्ट पर तेजी की कैंडल और इंट्राडे चार्ट पर अपट्रेंड की निरंतरता के पैटर्न से मौजूदा स्तर से आगे की तेजी का संकेत मिलता है।

उन्होंने कहा, नीचे की ओर, 25,000-24,950 समर्थन के अहम स्तर होंगे जबकि 25,150 और 25,200 तेजड़ियों के लिए प्रतिरोध के तात्कालिक स्तर हो सकते हैं। हालांकि 24,950 से नीचे में गिरावट की सूरत में अपट्रेंड बिगड़ सकता है। 

First Published : October 6, 2025 | 9:38 PM IST