शेयर बाजार

IT कंपनी को मिला ₹ 450 करोड़ का तगड़ा आर्डर! कल शेयर रहेंगे ट्रेंड में, 6 महीने में पैसा किया है डबल

बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर 7.90 फीसदी की बढ़त के साथ 3280.10 रुपये पर बंद हुए थे, जबकि पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 54.22 फीसदी का उछाल आया है

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- September 21, 2025 | 8:50 PM IST

Netweb Technologies Share: IT सेक्टर की कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया के शेयर कल सोमवार को फोकस में रह सकते हैं। बीते शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने एक बड़ी खबर शेयर की थी। कंपनी ने बताया था कि उसे 450 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर उनके टायरोन AI GPU एक्सीलेरेटेड सिस्टम्स की सप्लाई के लिए मिला है।

कंपनी ने बताया कि यह ऑर्डर एक बड़ी भारतीय टेक्नोलॉजी डिस्ट्रीब्यूशन और सप्लाई चेन कंपनी ने दिया है। हालांकि, क्लाइंट का नाम नहीं बताया गया। इस ऑर्डर के तहत एक AI इन्फ्रास्ट्रक्चर सुविधा स्थापित की जाएगी। इसे वित्त वर्ष 2025-26 के अंत तक पूरा करना है।

क्या करती है नेटवेब टेक्नोलॉजीज?

नेटवेब टेक्नोलॉजीज हाई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी है। यह अपने टायरोन ब्रांड के तहत कई तरह के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज ऑफर करती है। इनमें हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग (HPC), प्राइवेट क्लाउड, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम्स, एंटरप्राइज वर्कस्टेशंस, हाई-परफॉर्मेंस स्टोरेज और डेटा सेंटर सर्वर शामिल हैं।

कंपनी के HPC सॉल्यूशंस में सुपरकंप्यूटर्स, GPU ऑप्टिमाइजेशन, क्लाउड पर HPC और सिमेट्रिक मल्टीप्रोसेसिंग जैसे प्रोडक्ट्स हैं। इसके अलावा, कंपनी एमएलऑप्स, मैनेज्ड सर्विसेज, क्लाउड माइग्रेशन, ओपनस्टैक क्लाउड और मैनेज्ड कुबेरनेट्स जैसी सर्विसेज भी देती है। नेटवेब की खासियत यह है कि यह डिजाइन से लेकर इंस्टॉलेशन तक, हर काम अपने दम पर करती है।

Also Read: Corporate Actions This Week: इस हफ्ते बाजार में डिविडेंड-बोनस-स्प्लिट की बारिश, निवेशकों की बल्ले-बल्ले!

Q1 में कंपनी का शानदार प्रदर्शन

नेटवेब टेक्नोलॉजीज ने हाल ही में अपनी तिमाही नतीजों में भी शानदार प्रदर्शन दिखाया है। जून 2025 को खत्म हुई पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा दोगुना हो गया। कंपनी ने 30.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 15.24 करोड़ रुपये था। यानी मुनाफे में 100 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम भी 149.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 301.21 करोड़ रुपये हो गई। यह 101.7 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी है। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजय लोढ़ा ने कहा कि यह ग्रोथ AI टेक्नोलॉजी की बढ़ती मांग और कंपनी के बेहतर कामकाज का नतीजा है। उन्होंने बताया कि इस तिमाही में कंपनी ने रक्षा क्षेत्र में एक बड़ा AI ऑर्डर भी पूरा किया।

लोढ़ा ने यह भी कहा कि आज के समय में किसी देश की ताकत सिर्फ सैन्य शक्ति से नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी में उसकी मजबूती से भी तय होती है। नेटवेब टेक्नोलॉजीज इस दिशा में लगातार काम कर रही है। कंपनी का मानना है कि उनके प्रोडक्ट्स और सर्विसेज देश की टेक्नोलॉजिकल ताकत को और मजबूत करेंगे।

मार्केट में क्या है हाल?

बीते शुक्रवार को नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया के शेयर 7.90 फीसदी की बढ़त के साथ 3280.10 रुपये पर बंद हुए थे। बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों में 54.22 फीसदी का उछाल आया है। अगर बात पिछले 3 महीने और 6 महीने की करें तो कंपनी ने शेयरों ने क्रमश: 90.35 फीसदी और 115.48 फीसदी का उछाल पाया है। इसके अलावा बीते एक साल में शेयरों ने 23.37 फीसदी और दो साल में 306.20 फीसदी बढ़त हासिल की है।

First Published : September 21, 2025 | 8:39 PM IST