शेयर बाजार

बायबैक डेट घोषित होते ही फार्मा शेयर में 18% की रॉकेट रैली, ₹20 से भी सस्ता; हाई से 60% नीचे कर रहा ट्रेड

Nectar life sciences share: नेक्टर लाइफसाइंसेज के बोर्ड 81 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक को मंजूरी दी है। बायबैक प्राइस 27 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- December 04, 2025 | 2:24 PM IST

Nectar Lifesciences Share: फार्मा कंपनी नेक्टर लाइफसाइंसेज लिमिटेड के शेयर गुरुवार (4 दिसंबर) को इंट्रा-डे ट्रेड में 18 फीसदी तक उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी बोर्ड की तरफ से शेयर बायबैक को लेकर रिकॉर्ड डेट फाइनल करने के चलते आई है। शेयर बायबैक का मतलब होता है कि कंपनी बाजार से या सीधे अपने शेयरहोल्डर्स से अपने ही शेयर वापस खरीदती है।

नेक्टर लाइफसाइंसेज के शेयर दोपहर 2 बजे बीएसई (BSE) पर 3.08 रुपये या 17.19 फीसदी की तेजी के साथ 21 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। इसके मुकाबले बीएसई सेंसेक्स सिर्फ 0.07 प्रतिशत गिरकर 85,048.11 पर कारोबार कर रहा था।

कंपनी ने बायबैक का किया ऐलान

बता दें कि नेक्टर लाइफसाइंसेज के बोर्ड 81 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक को मंजूरी दी है। बायबैक प्राइस 27 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी 3 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी, जो इसकी कुल पेड-अप शेयर कैपिटल का 13.38 फीसदी है।

यह ऑफर सभी शेयरहोल्डर्स के लिए है। लेकिन प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप को इस ऑफर में शामिल नहीं किया गया है। शेयर बायबैक टेंडर ऑफर के जरिए होगा। अगर निवेशक कंपनी की चाहत से ज्यादा शेयर ऑफर कर देते हैं, तो हर निवेशक से प्रोपोर्शन के आधार पर शेयर खरीदे जाएंगे।

क्या करती है कंपनी ?

नेक्टर लाइफसाइंसेज देश की प्रमुख एक्टिव फार्मासूटिकल इंग्रीडेंट (API) निर्माता कंपनियों में से एक है। पहले यह एक छोटी घरेलू एपीआई कंपनी थी। लेकिन अब यह एंटी-इन्फेक्टिव सेगमेंट में वैश्विक सेफालोस्पोरिन मार्केट की सबसे इंटीग्रेटेड कंपनियों में शामिल है। कंपनी एपीआई और फॉर्मुलेशन दोनों में मजबूत उपस्थिति रखती है और लगभग 45 देशों में अपना कारोबार करती है।

हाई से 60% नीचे शेयर

क्टर लाइफसाइंसेज के शेयर हाई से 60 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहे हैं स्टॉक का 52 वीक हाई 44.90 रुपये और 52 वीक लो 17.92 रुपये है। शेयर के प्रदर्शन पर नजर डाले तो एक महीने में शेयर 48 फीसदी उछल गया है। तीन महीने में शेयर में 43.29 प्रतिशत की तेजी आई है। हालांकि, छह महीने में शेयर 13.48 फीसदी और एक साल में 38.95 फीसदी गिरा है। दो साल में स्टॉक में 29.08 फीसदी की गिरावट आई है। तीन और पांच साल में शेयर का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है।

First Published : December 4, 2025 | 2:24 PM IST