शेयर बाजार

₹150 का लेवल टच करेगा ये Bank Stock! मोतीलाल ओसवाल ने खरीदने की दी सलाह; हाई से 40% टूट चुका है शेयर

मोतीलाल ओसवाल ने प्राइवेट सेक्टर के डीसीबी बैंक (DCB Bank) को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने मजबूत ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए स्टॉक पर BUY रेटिंग दी है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- March 05, 2025 | 9:16 PM IST

Stocks to buy: शेयर बाजार में बुधवार (5 मार्च) को जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स इंट्राडे में 500 अंक तक चढ़ गया और निफ्टी50 भी मजबूती लेते हुए 22,250 के पार चला गया। एशियाई बाजारों में मजबूती के बीच आईटी स्टॉक्स में खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला है। हालांकि, निवेशक अभी भी सतर्क बने हुए है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप में यूएस संसद में संबोधन का आकलन कर रहे हैं।

बाजार में इस अस्थिर माहौल के बीच एनालिस्ट्स मजबूत फंडामेंटल और उचित वैल्यूएशन वाले चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश की सलाह दे रहे हैं। इस बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने प्राइवेट सेक्टर के डीसीबी बैंक (DCB Bank) को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने मजबूत ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए स्टॉक पर BUY रेटिंग दी है।

DCB Bank: टारगेट प्राइस ₹150| रेटिंग BUY| अपसाइड 47%|

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने डीसीबी बैंक पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखते हुए स्टॉक पर लॉन्ग टर्म लिहाज से 150 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह से स्टॉक आगे चल कर निवेशकों को 47% तक का रिटर्न दे सकता है। डीसीबी बैंक के शेयर मगलवार को 102 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। शेयर आज बीएसई पर 2% से ज्यादा चढ़कर 104 रुपये के आस पास कारोबार कर रहे हैं।

डीसीबी बैंक के शेयर के प्रदर्शन पर नजर डाले तो यह अपने हाई से 40% से ज्यादा गिर चुका है। पिछले एक महीने में शेयर 12% से ज्यादा टूट गया है। पिछले तीन महीने के दौरान शेयर में 20% जबकि छह महीने 15% की गिरावट आई है। स्टॉक का 52 वीक हाई 145.95 रुपये जबकि 52 वीक लो 101.35 रुपये है। बीएसई पर बैंक का टोटल मार्केट कैप 3,268 करोड़ रुपये है।

Read: ICICI Pru MF: निवेशकों के लिए नया ओपन-एंडेड ETF लॉन्च, 1000 रुपये से शुरू करें; जानें निवेश की रणनीति

ब्रोकरेज की कमेंट्री

मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, FY20-22 के दौरान सुस्त रुझान देखने के बाद DCBB ने लोन वृद्धि में अच्छा सुधार देखा है। हमारा अनुमान है कि FY25-27E के दौरान लोन वृद्धि 23% CAGR पर स्थिर रहेगी।

ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक के अपने लोन पोर्टफोलियो को मिक्स से रिटेल की तरफ ट्रांसफर करने से स्वस्थ नेट इंटरेस्ट मार्जिन बनाए रखने में मदद मिली है। हैल्दी रिटेल लोन के मिश्रण और एक लचीले नेट इंटरेस्ट मार्जिन के दृष्टिकोण के साथ डीसीबी बैंक बैलेंस शीट और आय वृद्धि में निरंतर वृद्धि की रिपोर्ट करेगा।

ब्रोकरेज ने कहा हमारा अनुमान है कि FY25-27E के लिए RoA 0.9-1% पर बना रहेगा। हमें 0.52x FY26E ABV पर मौजूदा वैल्यूएशन 1% के संभावित RoA और FY25-27E में अनुमानित 26% आय CAGR के लिए आकर्षक लगता है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 

 

 

First Published : March 5, 2025 | 11:13 AM IST