बेंचमार्क सूचकांकों में आज शानदार तेजी आई। सेंसेक्स तथा निफ्टी ने एक दिन में 5 महीने की सबसे बड़ी छलांग लगाई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अगले महीने ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से बाजार में तेजी आई है। सेंसेक्स 1,023 अंक या 1.21 फीसदी चढ़कर 85,610 पर बंद हुआ। निफ्टी 321 अंक के लाभ के साथ 26,205 पर बंद हुआ। निफ्टी अब अपने सर्वकालिक बंद स्तर से महज 11 अंक पीछे है। सेंसेक्स उच्चतम शिखर से करीब 0.3 फीसदी पीछे है।
इस हफ्ते जारी हुए अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर में खुदरा बिक्री में मामूली बढ़ोतरी हुई है और निजी क्षेत्र के पेरोल ने श्रम बाजार में नरमी का संकेत दिया है। नरम आंकड़ों के बीच व्हाइट हाउस राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के निदेशक केविन हैसेट के अगले फेडरल रिजर्व चेयरमैन बनने की अटकलों से दर में कटौती की उम्मीद बढ़ गई है।
घरेलू मोर्चे पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा द्वारा मौद्रिक नीति में नरमी की गुंजाइश का संकेत देने के बाद से दर से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के शेयरों में तेजी आई है। सितंबर तिमाही में कंपनियों के उम्मीद से अच्छे नतीजे और अमेरिका के साथ संभावित व्यापार करार की उम्मीद बढ़ने से अक्टूबर में शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है। निवेशकों के आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से जुड़े शेयरों से बाहर निकलने से भी देसी शेयरों को दम मिला है। हालांकि ऊंचे मूल्यांकन और व्यापार वार्ता को लेकर लगातार अनिश्चितता के कारण समय-समय पर ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली भी हो रही है।
जियोजित फाइनैंशियल सर्विसेज में शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘दिसंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दर कटौती की बढ़ती उम्मीद के साथ अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में नरमी और कमजोर डॉलर से निवेशकों का हौसला बढ़ा है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से महंगाई की चिंता कम हुई है। घरेलू मोर्चे पर भारतीय रिजर्व बैंक से दिसंबर में रीपो दर में 25 आधार अंक की कटौती की उम्मीद है। इस बीच रूस-यूक्रेन के बीच समझौते की संभावना से निवेशकों के जोखिम लेने की क्षमता बढ़ी है। कुल मिलाकर अगले साल के लिए परिदृश्य बेहतर हो रहा है।’
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 4,778 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जो 28 अक्टूबर के बाद एक दिन में उनकी सबसे बड़ी लिवाली है। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 6,248 करोड़ रुपये की लिवाली की। बाजार में 2,721 शेयर लाभ में 1,453 नुकसान में रहे। निफ्टी एक नई ऊंचाई के करीब है लेकिन इसे मौजूदा स्तर के आसपास कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है।
एसबीआई सिक्योरिटीज के तकनीकी और डेरिवेटिव शोध प्रमुख सुदीप शाह ने कहा, ‘तकनीकी रूप से 26,270–26,300 निफ्टी के लिए मुख्य प्रतिरोध के दायरे के तौर पर काम कर सकता है। 26,300 से ऊपर लगातार बढ़ने से तेजी का नया दौर शुरू हो सकता है।’