सोने की कीमतें बुधवार को करीब दो हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। इसकी वजह अमेरिका के नरम आर्थिक आंकड़े रहे जिनके कारण अगले महीने फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें और बढ़ गईं। इससे सराफा को समर्थन मिला। 10.19 बजे (जीएमटी) पर हाजिर सोना 0.8 फीसदी बढ़कर 4,161.57 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जो 14 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। दिसंबर डिलिवरी वाला अमेरिकी सोना वायदा 0.4 फीसदी के इजाफे के साथ 4,157.40 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचा।
यूबीएस के विश्लेषक जियोवानी स्टानोवो ने कहा, बाजार प्रतिभागी दिसंबर में अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद फिर से करने लगे हैं। सोने जैसी कीमती धातुएं कम ब्याज दर वाले माहौल में अच्छा प्रदर्शन करती है।
नवंबर में अमेरिकी उपभोक्ताओं का भरोसा भी कमज़ोर हुआ क्योंकि परिवारों में नौकरियों और उनके वित्तीय भविष्य को लेकर चिंताएं बढ़ गईं। ये आंकड़े फेड नीति निर्माताओं की हालिया कई नरम रुख वाली टिप्पणियों के बाद जारी किए गए हैं।
सीएमई फेडवॉच टूल के अनुसार व्यापारियों को अब अगले महीने फेड दरों में कटौती की 83 फीसदी संभावना दिख रही है। एक हफ्ते पहले यह संभावना 30 फीसदी थी। इस धातु को अतिरिक्त समर्थन एक रिपोर्ट से मिला है जिसमें बताया गया है कि व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार केविन हैसेट अगले फेड चेयरमैन पद के लिए सबसे आगे चल रहे हैं, जिससे राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा समर्थित नरम नीति दृष्टिकोण की उम्मीदें और मजबूत हुई हैं।
निवेशक अब बुधवार को आने वाली अमेरिकी साप्ताहिक बेरोजगारी दावों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो श्रम बाजार की सेहत और फेड की नीतिगत संभावनाओं का महत्वपूर्ण संकेतक है। इस बीच, डॉयचे बैंक ने निवेशकों के स्थिर निवेश और केंद्रीय बैंक की लगातार मांग का हवाला देते हुए 2026 के लिए सोने के अपने पूर्वानुमान को 4,000 डॉलर से बढ़ाकर 4,450 डॉलर प्रति औंस कर दिया है।
अन्य धातुओं में हाजिर चांदी 1.7 फीसदी बढ़कर 52.28 डॉलर प्रति औंस हो गई। प्लैटिनम 0.4 फीसदी बढ़कर 1,559.03 डॉलर हो गया। पैलेडियम 0.2 फीसदी गिरकर 1,395 डॉलर हो गया।