आईपीओ

Leela Hotels IPO: निवेशकों को नहीं मिला मुनाफा, ₹406 पर लिस्ट हुए शेयर; प्राइस बैंड से 6.7% नीचे

Leela Hotels IPO: आईपीओ लिस्टिंग ग्रे मार्केट अनुमानों से कम रही। लिस्टिंग से पहले लीला होटल्स के अनलिस्टेड शेयर ₹437 प्रति शेयर के आसपास कारोबार कर रहे थे।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- June 02, 2025 | 10:31 AM IST

Leela Hotels IPO Listing: लीला होटल ब्रांड की मालिक कंपनी श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड (Leela Hotels IPO) के शेयर सोमवार (2 जून) को शेयर बाजारों में 6.5 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुए। एनएसई (NSE) पर लीला होटल्स का शेयर प्राइस 406 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह 435 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के मुकाबले 29 रुपये या 6.67 प्रतिशत कम है।

इसी तरह, बीएसई (BSE) पर भी लीला होटल्स आईपीओ (Leela Hotels IPOI) की लिस्टिंग कमजोर रही। कंपनी के शेयर 28.5 रुपये या 6.5 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 406.5 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए।

आईपीओ लिस्टिंग ग्रे मार्केट अनुमानों से कम रही। लिस्टिंग से पहले लीला होटल्स के अनलिस्टेड शेयर ₹437 प्रति शेयर के आसपास कारोबार कर रहे थे। यह इश्यू प्राइस से 2 रुपये या 4.6 प्रतिशत के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर मिल रहे थे।

यह भी पढ़ें…₹1600 तक पहुंच सकता है भाव! एक्सपर्ट ने आज के लिए सुझाए दो मजबूत स्टॉक, जानें TGT और SL

Leela Hotels IPO details

लीला होटल आईपीओ एक बुक बिल्ट इश्यू था। इसके तहत 5.75 करोड़ नए शारी जारी किए गए। साथ ही 2.3 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल भी शामिल था। कंपनी ने इस इश्यू में 75 प्रतिशत हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए रिजर्व किया है, जबकि 15 प्रतिशत हाई नेटवर्थ निवेशकों और 10 प्रतिशत रिटेल निवेशकों के लिए रखा गया था।

IPO का प्राइस बैंड ₹413 से ₹435 प्रति शेयर तय किया गया था। इसमें न्यूनतम एक लॉट 34 शेयरों का है। यानी एक खुदरा निवेशक को कम से कम ₹14,790 निवेश करने होंगे। अधिकतम 13 लॉट यानी 442 शेयरों के लिए बोली लगाई जा सकती है, जिसकी कुल कीमत ₹1,92,270 थी।

कंपनी इस इश्यू से जुटाई गई राशि का उपयोग अपने और अपनी चार सब्सिडियरी कंपनियों – Schloss Chanakya, Schloss Chennai, Schloss Udaipur और TPRPL – के पुराने कर्ज को चुकाने में करेगी। साथ ही, कुछ राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में भी लगाई जाएगी।

First Published : June 2, 2025 | 10:18 AM IST