शेयर बाजार

ज्वैलरी कंपनी Senco Gold Ltd पर रखे नज़र, बैलेंस शीट इधर है

टाटा मल्टीकैप , टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस सहित कई दिग्गज नाम इस कंपनी से जुड़े।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 14, 2024 | 6:31 PM IST

कोलकाता स्थित खुदरा आभूषण निर्माता कंपनी (Jewellery Chain) सेंको गोल्ड लिमिटेड (Senco Gold Limited) ने 40.8 लाख इक्विटी शेयर आवंटित करके पात्र संस्थागत नियोजन (QIP) के जरिए 459 करोड़ रुपये जुटाए हैं। सेंको गोल्ड ने शुक्रवार शाम शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के बोर्ड की क्यूआईपी समिति ने 10 रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों के जारी करने और आवंटन को मंजूरी दे दी है। ये शेयर 1,125 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर जारी किए गए हैं, जिसमें 1,115 रुपये का प्रीमियम भी शामिल है।

सेंको गोल्ड लिमिटेड ने कहा कि क्यूआईपी के बाद कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी 77.72 करोड़ रुपये (7.77 करोड़ शेयर) से बढ़कर 81.80 करोड़ रुपये हो गई है, जिसमें 8.18 करोड़ शेयर शामिल हैं। प्रमुख आवंटियों में, टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के तहत चार कोषों ने निर्गम मूल्य का 14.49 प्रतिशत हिस्सा हासिल किया। एकल आधार पर, टाटा मल्टीकैप कोष को निर्गम मूल्य का 8.77 प्रतिशत के साथ सबसे बड़ा हिस्सा मिला। इसके बाद टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के इमर्जिंग ऑपर्च्युनिटीज फंड (6.40 प्रतिशत) और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (6.54 प्रतिशत) का स्थान रहा।

अन्य महत्वपूर्ण निवेशकों में बीओएफए सिक्योरिटीज यूरोप एसए (5.23 प्रतिशत), बैंक ऑफ इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड (5.07 प्रतिशत), कार्नेलियन भारत अमृतकाल फंड (5.01 प्रतिशत) और बंधन स्मॉल कैप फंड (5.01 प्रतिशत) शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि जुटाई गई धनराशि से आभूषण श्रृंखला को अपनी वृद्धि और विस्तार में मदद मिलेगी, जिसकी योजना हर साल 18-20 स्टोर जोड़ने की है।

First Published : December 14, 2024 | 6:24 PM IST