शेयर बाजार

Infosys के शेयर करीब 15 फीसदी टूटे; मार्केट कैप में 73,060 करोड़ रुपये की आई कमी

Published by
भाषा
Last Updated- April 17, 2023 | 12:22 PM IST

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस का शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार में करीब 15 प्रतिशत टूट गया और इसके साथ ही कंपनी का बाजार मूल्यांकन 73,060.65 करोड़ रुपये घट गया। इससे पहले, कंपनी के चौथी तिमाही के वित्तीय परिणाम अनुमान से नीचे रहे थे।

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भी राजस्व में 4-7 फीसदी की कमजोर वृद्धि का अनुमान जताया है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 12.21 फीसदी की गिरावट के साथ 52 हफ्ते के निचले स्तर 1,219 रुपये पर आ गया।

एनएसई पर यह 14.67 फीसदी की गिरावट के साथ 52 हफ्ते के निचले स्तर 1,185.30 रुपये पर रहा। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 73,060.65 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,08,219.35 करोड़ रुपये पर आ गया।

इंफोसिस द्वारा घोषित वित्तीय परिणामों के मुताबिक उसका एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 7.8 फीसदी बढ़कर 6,128 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 5,686 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

First Published : April 17, 2023 | 12:20 PM IST