शेयर बाजार

₹70 के शेयर की ₹117 पर हुई तगड़ी लिस्टिंग, निवेशकों को हर लॉट पर मिला ₹9495 का मोटा मुनाफा

Highway Infrastructure IPO: निवेशकों को हर शेयर पर करीब 45 रुपये और हर लॉट पर 9495 रुपये का तगड़ा मुनाफा मिला है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- August 12, 2025 | 12:57 PM IST

Highway Infrastructure IPO Listing: इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवेलपमेंट कंपनी हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ के शेयर मंगलवार (12 अगस्त) को शेयर बाजार में जबरदस्त एंट्री के साथ लिस्ट हो गए। हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर बीएसई (BSE) पर 117 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 70 रुपये से 47 रुपये या 67 फीसदी ज्यादा है। एनएसई पर कंपनी के शेयरों की 115 रुपये पर लिस्टिंग हुई, जो आईपीओ प्राइस बैंड की तुलना में 45 रुपये या 64 फीसदी ज्यादा है।

इस तरह, हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ (Highway Infrastructure IPO) के निवेशकों को हर शेयर पर करीब 45 रुपये और हर लॉट पर 9495 रुपये का तगड़ा मुनाफा मिला है। हाईवे इंफ्रा आईपीओ के शेयरों की लिस्टिंग ग्रे मार्केट में उम्मीद से बेहतर रही। अनियमित बाजार में करीब 34 प्रतिशत की बढ़त का अनुमान लगाया गया था।

यह भी पढ़ें: JSW Cement IPO Allotment हुआ फाइनल! यहां चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, GMP से क्या मिल रहा इशारा

Highway Infrastructure IPO Subscription

हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ का अलॉटमेंट शुक्रवार (8 अगस्त) को फाइनल हो गया था। हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ को निवेशकों से तगड़ा रिस्पांस मिला था और पब्लिक इश्यू को 300.61 गुना सब्सक्राइब किया गया था। नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के हिस्से को सबसे ज्यादा 447.32 गुना सब्सक्राइब किया गया था। जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIB) के हिस्से को 420.57 गुना अप्लाई किया गया था। रिटेल निवेशकों (RII) के हिस्से को 155.58 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

Highway Infrastructure IPO Details

हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर (Highway Infrastructure) का पब्लिक इश्यू 65-70 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड रखा गया था। आईपीओ का लॉट साइज 211 शेयरों का था। हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ के लिए बोली लगाने की तीन दिवसीय सदस्यता विंडो गुरुवार, 7 अगस्त को बंद हुई थी।

First Published : August 12, 2025 | 12:24 PM IST