प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
Garware Hi-Tech Films Dividend: प्लास्टिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी गारवेयर हाई-टेक फिल्म्स लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 12 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यह पिछले 25 साल में कंपनी का सबसे बड़ा नकद पुरस्कार है। BSE के कॉरपोरेट एक्शन डेटा के अनुसार, यह राशि अब तक की सबसे ज्यादा है। कंपनी ने 14 मई को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 10 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 12 रुपये (120%) का डिविडेंड दिया जाएगा। हालांकि, इसे कंपनी की 68वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी मिलना बाकी है। यह बैठक 24 सितंबर, 2025 को होगी।
कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 17 सितंबर, 2025 तय की है। इसका मतलब है कि इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। कंपनी ने 8 अगस्त की फाइलिंग में यह जानकारी दी। साथ ही, यह तारीख 68वीं AGM के लिए रिमोट ई-वोटिंग की सुविधा के लिए भी तय की गई है। शुक्रवार को BSE पर कंपनी का शेयर 2.15% गिरावट के साथ 3313.55 रुपये पर बंद हुआ था।
Also Read: Market Outlook: इस सप्ताह US Fed की नीति और WPI डेटा पर रहेगी नजर, बाजार में दिख सकती है हलचल
कंपनी के शेयर की कीमत में पिछले कुछ समय में उतार-चढ़ाव देखा गया है। पिछले दो हफ्तों में शेयर 23% कमजोर हुआ। हालांकि, एक महीने में इसने 16% की बढ़त हासिल की। लंबी अवधि में देखें तो शेयर ने शानदार प्रदर्शन किया है। एक साल में 3%, दो साल में 163%, तीन साल में 318% और पांच साल में 1224% की उछाल आई। शेयर का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 5373 रुपये और न्यूनतम 2320.05 रुपये रहा।
गारवेयर हाई-टेक फिल्म्स ने 2019 से 2024 तक हर साल 10 रुपये का डिविडेंड दिया। वहीं, 2018 में यह राशि 2 रुपये थी। BSE के रिकॉर्ड के मुताबिक, 2000 से अब तक 2025 का 12 रुपये का डिविडेंड सबसे ज्यादा है। कंपनी की मार्केट कैप 14 सितंबर, 2025 तक 7698.17 करोड़ रुपये है। यह BSE स्मॉलकैप इंडेक्स का हिस्सा है और इंडस्ट्रियल प्लास्टिक प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में मजबूत मौजूदगी रखती है।