शेयर बाजार

5 टुकड़ों में बंट जाएगा FMCG कंपनी का 1 शेयर, फायदा उठाने का आज आखिरी मौका; 28 फरवरी है रिकॉर्ड डेट

कोस्टल कॉर्पोरेशन (Coastal Corporation) ने पहली बार अपने इक्विटी शेयरों में स्प्लिट का ऐलान किया है। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट के रूप 28 फरवरी 2025 फाइनल किया गया है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- February 27, 2025 | 8:37 AM IST

Bonus Share: सीफूड बनाने वाली कंपनी कोस्टल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Coastal Corporation Limited) का 1 शेयर पांच टुकड़ों में बंटने जा रहा है। कंपनी ने पिछले महीने 23 दिसंबर को अपनी बोर्ड की बैठक के बाद स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) का ऐलान किया था।

कंपनी ने एक्सचेंज फाईलिंग में कहा कि कंपनी 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर को पांच शेयरों में स्प्लिट किया जाएगा। यानी अगर आपके पास कंपनी का एक शेयर है तो स्टॉक स्प्लिट के बाद यह 5 शेयर हो जाएंगे। हालांकि, शेयर का भाव भी स्टॉक स्प्लिट के रेश्यो में सेटल हो जाएगा।

कोस्टल कॉर्पोरेशन (Coastal Corporation) ने पहली बार अपने इक्विटी शेयरों में स्प्लिट का ऐलान किया है। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट के रूप 28 फरवरी 2025 फाइनल किया गया है।

कंपनी क्यों कर रही है स्टॉक स्प्लिट?

स्टॉक स्प्लिट का उद्देश्य आम तौर पर शेयरों को अधिक किफायती बनाना और बाजार में लिक्यूडीटी बढ़ाना होता है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, कोस्टल कॉर्पोरेशन दुनिया भर में हाई क्वालिटी वाले सीफूड प्रोडक्ट्स को प्रोड्यूसर्स और एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियों में से एक है।

क्या करती है कंपनी ?

कोस्टल कॉर्पोरेशन लिमिटेड 40 साल से समुद्री भोजन (seafood) के प्रोसेसिंग, प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन में लगी हुई है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, कोस्टल कॉर्पोरेशन दुनिया भर में हाई क्वालिटी वाले सीफूड प्रोडक्ट्स को प्रोड्यूसर्स और एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियों में से एक है।

क्या होता है स्टॉक स्प्लिट ?

उदाहरण के रूप में समझे तो मान लीजिए आपके पास किसी कंपनी के 5 शेयर हैं और शेयरों को मौजूदा भाव 10 रुपये है। कंपनी ने 1:5 बोनस शेयर का ऐलान किया है तो 1 शेयर के बदले 5 शेयर मिलेंगे। हालांकि, शेयरों की कीमत स्टॉक स्प्लिट के रेश्यो में घटकर 2 रुपये रह जाएगी।

First Published : February 27, 2025 | 8:37 AM IST