शेयर बाजार

भारत में केवल 1.8% निवेशक ही इक्विटी डेरिवेटिव्स में सक्रिय, ज्यादातर केवल कैश सेगमेंट में लेते हैं भाग

इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में सक्रिय लगभग 90 लाख व्यक्तिगत निवेशकों में से, 21 लाख ने इस अवधि के दौरान केवल वायदा और विकल्प (एफएंडओ) में ही कारोबार किया

Published by
खुशबू तिवारी   
Last Updated- October 23, 2025 | 10:10 PM IST

एनएसई की सितंबर तक के आंकड़ों वाली नई मार्केट पल्स रिपोर्ट के अनुसार भारत के केवल 1.8 प्रतिशत पंजीकृत निवेशकों ने पिछले 12 महीनों में विशेष रूप से इक्विटी डेरिवेटिव्स में कारोबार किया है। इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में सक्रिय लगभग 90 लाख व्यक्तिगत निवेशकों में से, 21 लाख ने इस अवधि के दौरान केवल वायदा और विकल्प (एफएंडओ) में ही कारोबार किया।

इसके विपरीत, पिछले 12 महीनों में कारोबार करने वाले कुल 3.72 करोड़ निवेशकों में से, लगभग 2.82 करोड़ या लगभग 76 प्रतिशत सिर्फ कैश सेगमेंट में ही सक्रिय थे।

इसके अलावा, लगभग 77 प्रतिशत डेरिवेटिव कारोबारियों ने भी नकद सेगमेंट में भाग लिया। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘ये आंकड़े इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में अत्यधिक रिटेल भागीदारी की आम गलत धारणा को दूर करने में मदद करते हैं।’

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के एक ताजा सर्वेक्षण में पाया गया है कि पूरे भारत में एफऐंडओ (वाणिज्यिक और वैकल्पिक निवेश) की पहुंच एक प्रतिशत से भी कम है। नियामक ने निवेशकों के बीच, विशेष रूप से इक्विटी और डेरिवेटिव जैसे जटिल उत्पादों के लिए, विश्वास और पारदर्शिता को प्रमुख चिंता का विषय बताया है। सर्वेक्षण में निवेशकों को बेहतर शिक्षा देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया है और कई उत्तरदाताओं ने एफऐंडओ ट्रेडिंग में प्रवेश के लिए छोटे निवेश से तुरंत लाभ की उम्मीद को एक प्रमुख कारण बताया है।

इससे पहले, सेबी ने रिपोर्ट दी थी कि डेरिवेटिव बाजार में 90 प्रतिशत से ज्यादा छोटे निवेशक घाटे में हैं।

इक्विटी डेरिवेटिव्स में निवेशकों की भागीदारी सितंबर में बढ़कर 33.6 लाख हो गई, जो अगस्त में पांच महीने के निचले स्तर 31.9 लाख से ज्यादा थी। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान, 62 लाख नए निवेशक जुड़े।

हालिया तेजी के बावजूद, एफऐंडओ भागीदारी जून 2024 में 52.6 लाख की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद से लगातार घट रही है। मार्च 2025 तक, नवंबर 2024 से शुरू किए गए नियामकीय उपायों (जिनमें उच्च अनुबंध आकार, प्रतिबंधित समाप्ति और बढ़ी हुई मार्जिन आवश्यकताएं शामिल हैं) के बाद भागीदारी 23 महीने के निचले स्तर 3 मिलियन पर आ गई थी।

सितंबर में, व्यक्तिगत निवेशक लगातार तीसरे महीने शुद्ध खरीदार बने रहे। हालांकि, मार्च और जून के बीच, उन्होंने बढ़ते व्यापार शुल्कों और भू-राजनीतिक तनाव के बीच कुल 28,488 करोड़ रुपये निकाले थे। दूसरी तिमाही में यह रुझान उलट गया, जिसमें सेकंडरी बाजार में कुल 20,469 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ। हालांकि, शुद्ध निवेश जुलाई में 11,744 करोड़ रुपये से घटकर सितंबर में 491 करोड़ रुपये रह गया।

First Published : October 23, 2025 | 9:50 PM IST