facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

FY24 के टॉप परफॉर्मिंग स्टॉक्स में Energy Stocks का दबदबा, इन 3 शेयरों ने दिए 300-450 फीसदी तक के रिटर्न

FY24 में Inox Wind, Suzlon Energy, और REC Limited ने 300 फीसदी से लेकर 450 फीसदी तक का रिटर्न दिया है।

Last Updated- March 30, 2024 | 5:18 PM IST
renewable energy

वित्त वर्ष 2023-24 खत्म होने में बस एक दिन का वक्त और बचा है मगर साल का अंतिम कारोबारी सप्ताह खत्म हो चुका है। ऐसे में जिन सेक्टर्स के शेयरों ने सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस दर्ज की उनमें एनर्जी सेक्टर्स के स्टॉक भी शामिल रहे। इस एक साल में आईनॉक्स विंड (Inox Wind), सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) और REC Limited ने 300 फीसदी से लेकर 450 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। ऐसे में आइये जानते हैं इनके स्टॉक्स के बारे में-

1. Inox Wind Share Price: करीब 17 हजार करोड़ के मार्केट कैप वाली इस कंपनी ने करीब 446 फीसदी का रिटर्न दिया है। 30 मार्च 2023 को इसके शेयर की कीमत करीब 94 रुपये थी, जो पिछले कारोबारी दिन यानी 28 मार्च 2024 को बढ़कर 518.80 रुपये पर पहुंच गई।

विंड एनर्जी प्रोड्यूस करने वाली इस कंपनी ने 6 महीने में करीब 164 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी के पास हिमाचल प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है जहां से यह 1,600 मेगावॉट विंड एनर्जी का प्रोडक्शन करती है।

2. Suzlon Energy Share Price: सोलर और विंड एनर्जी प्रोड्यूस करने वाली इस कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। कंपनी के शेयरों ने 1 साल के अंदर 411 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसके शेयरों को लेकर एक अनोखी बात यह भी है कि कभी इसके शेयरों के दाम आज के मुकाबले काफी ज्यादा थे। सुजलॉन एनर्जी के शेयर (Suzlon Energy Stock) 4 जनवरी 2008 में 373 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे, लेकिन बाद में इतनी बुरी स्थिति में आ गए कि 6 सितंबर 2013 को ये गिरकर 5 रुपये पर ट्रेड करने लगे।

हालांकि, अब फिर से उछाल देखा जा रहा है। NSE पर पिछले कारोबारी दिन में इसके शेयर 40.40 रुपये पर बंद हुए। भारत के विंड एनर्जी मार्केट में इस कंपनी की 32 फीसदी हिस्सेदारी है। यह 20,450 मेगावॉट से ज्यादा विंड एनर्जी प्रोड्यूस करती है।

3. REC Limited Share Price: भारत सरकार की महारत्न कंपनी आरईसी लिमिटेड (REC Limited) के शेयरों ने 1 साल में करीब 320 फीसदी की उछाल मारी है। कंपनी के शेयर 1 साल पहले 30 मार्च, 2023 को करीब 108 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, जो पिछले कारोबारी दिन में बढ़कर 451.75 रुपये पर बंद हुए।

1.18 लाख करोड़ के एमकैप (mcap) वाली इस कंपनी के शेयर पिछले 1 साल में न्यूनतम 414.55 के लेवल पर गए हैं, जबकि इसने 12 मार्च 2024 को ही 492.10 पर ट्रेड करते हुए उच्चतम स्तर दर्ज किया था।

First Published - March 30, 2024 | 5:13 PM IST

संबंधित पोस्ट