facebookmetapixel
UP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, नए घरेलू कनेक्शनों के लिए लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहल

FY24 के टॉप परफॉर्मिंग स्टॉक्स में Energy Stocks का दबदबा, इन 3 शेयरों ने दिए 300-450 फीसदी तक के रिटर्न

FY24 में Inox Wind, Suzlon Energy, और REC Limited ने 300 फीसदी से लेकर 450 फीसदी तक का रिटर्न दिया है।

Last Updated- March 30, 2024 | 5:18 PM IST
renewable energy

वित्त वर्ष 2023-24 खत्म होने में बस एक दिन का वक्त और बचा है मगर साल का अंतिम कारोबारी सप्ताह खत्म हो चुका है। ऐसे में जिन सेक्टर्स के शेयरों ने सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस दर्ज की उनमें एनर्जी सेक्टर्स के स्टॉक भी शामिल रहे। इस एक साल में आईनॉक्स विंड (Inox Wind), सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) और REC Limited ने 300 फीसदी से लेकर 450 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। ऐसे में आइये जानते हैं इनके स्टॉक्स के बारे में-

1. Inox Wind Share Price: करीब 17 हजार करोड़ के मार्केट कैप वाली इस कंपनी ने करीब 446 फीसदी का रिटर्न दिया है। 30 मार्च 2023 को इसके शेयर की कीमत करीब 94 रुपये थी, जो पिछले कारोबारी दिन यानी 28 मार्च 2024 को बढ़कर 518.80 रुपये पर पहुंच गई।

विंड एनर्जी प्रोड्यूस करने वाली इस कंपनी ने 6 महीने में करीब 164 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी के पास हिमाचल प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है जहां से यह 1,600 मेगावॉट विंड एनर्जी का प्रोडक्शन करती है।

2. Suzlon Energy Share Price: सोलर और विंड एनर्जी प्रोड्यूस करने वाली इस कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। कंपनी के शेयरों ने 1 साल के अंदर 411 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसके शेयरों को लेकर एक अनोखी बात यह भी है कि कभी इसके शेयरों के दाम आज के मुकाबले काफी ज्यादा थे। सुजलॉन एनर्जी के शेयर (Suzlon Energy Stock) 4 जनवरी 2008 में 373 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे, लेकिन बाद में इतनी बुरी स्थिति में आ गए कि 6 सितंबर 2013 को ये गिरकर 5 रुपये पर ट्रेड करने लगे।

हालांकि, अब फिर से उछाल देखा जा रहा है। NSE पर पिछले कारोबारी दिन में इसके शेयर 40.40 रुपये पर बंद हुए। भारत के विंड एनर्जी मार्केट में इस कंपनी की 32 फीसदी हिस्सेदारी है। यह 20,450 मेगावॉट से ज्यादा विंड एनर्जी प्रोड्यूस करती है।

3. REC Limited Share Price: भारत सरकार की महारत्न कंपनी आरईसी लिमिटेड (REC Limited) के शेयरों ने 1 साल में करीब 320 फीसदी की उछाल मारी है। कंपनी के शेयर 1 साल पहले 30 मार्च, 2023 को करीब 108 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, जो पिछले कारोबारी दिन में बढ़कर 451.75 रुपये पर बंद हुए।

1.18 लाख करोड़ के एमकैप (mcap) वाली इस कंपनी के शेयर पिछले 1 साल में न्यूनतम 414.55 के लेवल पर गए हैं, जबकि इसने 12 मार्च 2024 को ही 492.10 पर ट्रेड करते हुए उच्चतम स्तर दर्ज किया था।

First Published - March 30, 2024 | 5:13 PM IST

संबंधित पोस्ट