facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

Dividend Stocks: ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी का निवेशकों को तोहफा, 200% देगी डिविडेंड; रिकॉर्ड डेट तय

कंपनी 2021 से हर साल 20 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड दे रही है। यह कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति और शेयरधारकों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Last Updated- August 23, 2025 | 2:19 PM IST
Tractors
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

ट्रैक्टर और फार्म इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी VST टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 20 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। BSE स्मॉलकैप में लिस्टेड इस कंपनी ने इसकी जानकारी 19 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज को दी। कंपनी ने बताया कि यह डिविडेंड 10 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर दिया जाएगा, जो 200% बैठता है। यह प्रस्ताव 10 सितंबर 2025 को होने वाली 57वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद लागू होगा। अगर यह मंजूर हो जाता है, तो डिविडेंड का भुगतान 10 सितंबर 2025 से शुरू होगा।

कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 3 सितंबर 2025 तय की है। रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जब कंपनी यह तय करती है कि कौन से शेयरधारक डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट या बोनस शेयर जैसे लाभ लेने के हकदार हैं। यानी, जिन शेयरधारकों का नाम 3 सितंबर तक कंपनी के रिकॉर्ड में होगा, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा।

Also Read: 20% तक रिटर्न देने को तैयार Bank Stock, ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग; ग्रोथ स्ट्रैटेजी और घटते NPA से बढ़ा भरोसा

लगातार चौथा साल 20 रुपये का डिविडेंड

VST टिलर्स ट्रैक्टर्स ने पिछले कुछ सालों से अपने शेयरधारकों को लगातार अच्छा रिटर्न दिया है। कंपनी 2021 से हर साल 20 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड दे रही है। यह कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति और शेयरधारकों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 22 अगस्त 2025 तक कंपनी का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 4,592.09 करोड़ रुपये रहा, जो BSE के आंकड़ों के अनुसार है।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। शुक्रवार को BSE पर कंपनी का शेयर 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 5,312.85 रुपये पर बंद हुआ। पिछले दो हफ्तों में शेयर की कीमत में 19 फीसदी से ज्यादा की उछाल देखी गई। वहीं, पिछले एक महीने में 15 फीसदी, तीन महीने में 42 फीसदी और छह महीने में 51 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। लंबी अवधि में भी शेयर ने शानदार रिटर्न दिया है। एक साल में 37 फीसदी, दो साल में 72 फीसदी, तीन साल में 124 फीसदी और पांच साल में 229 फीसदी की बढ़त देखी गई। शेयर की 52 हफ्तों की उच्चतम कीमत 5,416 रुपये और निम्नतम 2,875 रुपये रही।

कंपनी का यह प्रदर्शन और डिविडेंड की घोषणा निवेशकों के बीच उत्साह पैदा कर रही है। शेयरधारकों को अब 10 सितंबर की AGM का इंतजार है, जहां डिविडेंड को अंतिम मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

First Published - August 23, 2025 | 2:19 PM IST

संबंधित पोस्ट