शेयर बाजार

Dividend stocks: श्री सीमेंट से लेकर Dr Lal PathLabs तक, 5 फरवरी को ये 9 स्टॉक्स रहेंगे एक्स-डेट पर; उठा सकते हैं फायदा

बीएसई के डेटा के अनुसार, इन सभी कंपनियों ने हाल ही में अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था। सभी कंपनियों के शेयर बुधवार (5 फरवरी) को एक्स-डेट पर रहेंगे।

Published by
कुमार गौरव   
Last Updated- February 04, 2025 | 10:01 AM IST

Dividend stocks: कोरोमंडल इंटरनेशनल, जीटीवी इंजीनियरिंग, इंडियन मेटल्स एंड फेरो अलॉयज, डॉ. लाल पैथलैब्स, मनबा फाइनेंस, एमएएस फाइनेंशियल सर्विसेज, श्री सीमेंट, एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज और सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स के शेयर मंगलवार (4 फरवरी) के ट्रेडिंग सेशन में फोकस में रहेंगे।

बीएसई (BSE) के डेटा के अनुसार, इन सभी कंपनियों ने हाल ही में अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया था। सभी कंपनियों के शेयर बुधवार (5 फरवरी) को एक्स-डेट पर रहेंगे।

श्री सीमेंट ने हाईएस्ट डिविडेंड का किया ऐलान

इन कंपनियों में श्री सीमेंट ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए प्रति शेयर 50 रुपये के हाईएस्ट डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए शेयरहोल्डर्स की एलिजिबिलिटी तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 5 फरवरी तय की है।

इसके अलावा कोरोमंडल इंटरनेशनल, इंडियन मेटल्स एंड फेरो अलॉयज और जीटीवी इंजीनियरिंग ने क्रमशः 6 रुपये, 5 रुपये और 0.50 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। तीनों कंपनियों ने भुगतान के लिए रिकॉर्ड तिथि 5 फरवरी, 2025 निर्धारित की है।

ALSO READ: Stocks to Watch: Power Grid से लेकर Tata Chemicals, Divis Labs और KEC Int’l तक, आज इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन

डॉ लाल पैथलैब्स (Dr Lal PathLabs), मनबा फाइनेंस और एमएएस फाइनेंशियल सर्विसेज () ने क्रमशः 6 रुपये, 0.25 रुपये और 1 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। इन कंपनियों ने भी अपनी रिकॉर्ड डेट 5 फरवरी फाइनल की है।

इस बीच, एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज और सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स ने क्रमशः 1.20 रुपये और 1.60 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है। इसकी रिकॉर्ड 5 जनवरी, 2025 निर्धारित है।

इनके अलावा आरती ड्रग्स, ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस, इमामी, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, एलटी फूड्स, ओरिएंट इलेक्ट्रिक और एसआरएफ आज फोकस में रहेंगे। ये स्टॉक्स एक्स-डिविडेंड में बदल गए हैं। इस बीच, रेडटेप (Redtape) ध्यान आकर्षित करने के लिए तैयार है। फुटवियर कंपनी के शेयर आज (4 फरवरी) को एक्स-बोनस में बदल गए हैं।

First Published : February 4, 2025 | 9:56 AM IST