शेयर बाजार

Dividend Stock: टायर बनाने वाली कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट; Q3 में 38% घटा मुनाफा

एमआरएफ के बोर्ड ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त होने वाले फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (30%) के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- February 06, 2025 | 3:35 PM IST

Dividend Stock: टायर बनाने वाली कंपनी एमएफ लिमिटेड ने गुरुवार को 2024-25 की दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया। कंपनी का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में घटकर 315 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 509.71 करोड़ रुपये था।

एमआरएरफ लिमिटेड (MRF Limited) ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि मुनाफे में सालाना आधार पर 38 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है। कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि के कारण टायर कंपनी के प्रॉफिट पर चोट लगी है।

रेगुलेटरी फाईलिंग के अनुसार, एमआरएफ का दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेट रेवेन्यू बढ़कर 7,000.82 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में 6,162.46 करोड़ रुपये था। कंपनी का कुल खर्च भी तीसरी तिमाही में बढ़कर 6,674.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,557.67 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा कि कंज्यूम किए गए मेटीरियल की लागत चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 4656.1 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,790.59 करोड़ रुपये थी।

एमआरएफ ने कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 6 फरवरी, 2025 को हुई अपनी बैठक में 31 मार्च, 2025 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के लिए 30 प्रतिशत की दर से प्रति इक्विटी शेयर पर 3 रुपये का दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।

एमआरएफ डिविडेंड रिकॉर्ड डेट

एमआरएफ के बोर्ड ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त होने वाले फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (30%) के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 14 फरवरी, 2025 फाइनल की गई गई। वहीं, डिविडेंड का भुगतान 25 फरवरी, 2025 या उसके बाद किया जाएगा।

First Published : February 6, 2025 | 3:31 PM IST