शेयर बाजार

Corporate Actions: अगले हफ्ते शेयर बाजार में डिविडेंड-स्टॉक स्प्लिट-बोनस शेयर की बरसात, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

अगले हफ्ते कई बड़ी कंपनियां डिविडेंड, बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट और राइट्स इश्यू जारी करेंगी, जिससे निवेशकों को लाभ का मौका मिलेगा।

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- May 31, 2025 | 12:23 PM IST

Corporate Actions Next Week: अगला हफ्ता भारतीय शेयर बाजार में खासा गुलजार रहने वाला है, क्योंकि कई कंपनियां डिविडेंड, बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट और राइट्स इश्यू जैसे बड़े कॉरपोरेट एक्शन्स लाने वाली हैं। L&T, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), टाटा मोटर्स और HDFC AMC जैसी बड़ी लार्ज-कैप कंपनियों के अलावा मिड-कैप और स्मॉल-कैप कंपनियां भी निवेशकों का ध्यान खींच रही हैं। इन एक्शन्स से शेयरों की कीमतों और निवेशकों के पोर्टफोलियो की वैल्यू पर असर पड़ सकता है। जो निवेशक डिविडेंड देने वाले या मल्टीबैगर स्टॉक्स पर नजर रखते हैं, उन्हें रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट पर खास ध्यान देना होगा। लंबे समय तक निवेश करने वालों के लिए ये हफ्ता शानदार मौका लेकर आ रहा है, क्योंकि कई कंपनियां मोटा डिविडेंड और आकर्षक राइट्स इश्यू ऑफर कर रही हैं।

मंगलवार और बुधवार को डिविडेंड, राइट्स इश्यू और स्टॉक स्प्लिट का जोर

सप्ताह की शुरुआत मंगलवार, 3 जून 2025 से होगी, जब कई कंपनियां अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड और राइट्स इश्यू की घोषणा लागू करेंगी। अतिशय लिमिटेड अपने निवेशकों को प्रति शेयर 1 रुपये का अंतिम डिविडेंड देगी, जबकि L&T प्रति शेयर 34 रुपये का भारी-भरकम डिविडेंड वितरित करेगी। नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड भी निवेशकों को प्रति शेयर 69 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देगी। इसके अलावा, रजनीश वेलनेस लिमिटेड ने 19:30 के अनुपात में राइट्स इश्यू की घोषणा की है, जिसमें प्रति शेयर 1 रुपये की कीमत पर शेयर ऑफर किए जाएंगे। इस राइट्स इश्यू की रिकॉर्ड डेट 3 जून है, और यह 12 जून को खुलेगा तथा 11 जुलाई को बंद होगा। सनशील्ड केमिकल्स लिमिटेड भी प्रति शेयर 2.5 रुपये का अंतिम डिविडेंड देगी।

Also Read: Stock Market in May: सीजफायर और FIIs की खरीदारी ने बाजार में भरा जोश, लगातार तीसरे महीने तेजी; Defence Stock 30% तक चढ़े

बुधवार, 4 जून को कॉरपोरेट एक्शन्स का सिलसिला जारी रहेगा। कोफोर्ज लिमिटेड अपने शेयरों का स्टॉक स्प्लिट करेगी, जिसमें शेयर का अंकित मूल्य 10 रुपये से घटाकर 2 रुपये प्रति शेयर किया जाएगा, यानी 1:5 के अनुपात में। इसके साथ ही, इनॉक्स इंडिया लिमिटेड प्रति शेयर 2 रुपये का अंतिम डिविडेंड देगी। शालिभद्र फाइनेंस लिमिटेड ने 3:1 के अनुपात में बोनस इश्यू की घोषणा की है। वहीं, सेशासायी पेपर एंड बोर्ड्स लिमिटेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड क्रमशः 2.5 रुपये, 6 रुपये और 30 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड का भुगतान करेंगी।

गुरुवार और शुक्रवार को भी डिविडेंड की बहार

गुरुवार, 5 जून को जिंदल सॉ लिमिटेड प्रति शेयर 2 रुपये और रालिस इंडिया लिमिटेड प्रति शेयर 2.5 रुपये का अंतिम डिविडेंड वितरित करेंगी। लेकिन सप्ताह का सबसे व्यस्त दिन होगा शुक्रवार, 6 जून, जब कई कंपनियां डिविडेंड, बोनस और राइट्स इश्यू की घोषणाओं को लागू करेंगी। बैंक ऑफ बड़ौदा प्रति शेयर 8.35 रुपये का अंतिम डिविडेंड देगी। कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (2 रुपये), HDFC AMC (90 रुपये), JSW एनर्जी लिमिटेड (2 रुपये), डॉ. लाल पैथलैब्स लिमिटेड (6 रुपये), L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड (38 रुपये) और टाटा स्टील लिमिटेड (3.6 रुपये) भी अपने शेयरधारकों को अंतिम डिविडेंड का भुगतान करेंगी। इंडियामार्ट इंटरमेश लिमिटेड इस दिन विशेष रूप से चर्चा का विषय बनेगी, क्योंकि यह प्रति शेयर 20 रुपये का विशेष डिविडेंड और 30 रुपये का अंतिम डिविडेंड देगी।

अन्य अंतरिम डिविडेंड में मैथान एलॉय  (7 रुपये), निक्को पार्क्स एंड रिसॉर्ट्स लिमिटेड (0.40 रुपये), QGO फाइनेंस लिमिटेड (0.15 रुपये), ताल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (30 रुपये) और टेक्नोक्राफ्ट इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड (20 रुपये) शामिल हैं। हाई एनर्जी बैटरीज इंडिया लिमिटेड और IFGL रिफ्रैक्ट्रीज लिमिटेड क्रमशः 3 रुपये और 1 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देंगे।

बोनस इश्यू के मोर्चे पर, शिलचर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर की घोषणा की है। वहीं, सोम दत्त फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड 7:10 के अनुपात में राइट्स इश्यू लाएगी, जिसमें प्रति शेयर 70 रुपये की कीमत होगी। इसकी रिकॉर्ड डेट 6 जून है, और यह इश्यू 20 जून को खुलेगा और 4 जुलाई को बंद होगा।

इन कॉरपोरेट एक्शन्स से शेयरों की कीमतों में हलचल मच सकती है और निवेशकों के लिए नए मौके खुल सकते हैं। खासकर डिविडेंड और बोनस शेयर देने वाली कंपनियां उन निवेशकों के लिए लुभावनी हो सकती हैं, जो लंबे समय तक निवेश करके दौलत बनाना चाहते हैं। निवेशकों को सलाह है कि इन तारीखों और घोषणाओं पर पक्की नजर रखें, ताकि वो अपने निवेश का पूरा फायदा उठा सकें।

(डिस्क्लेमर: यह निवेश की सलाह नहीं है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : May 31, 2025 | 12:19 PM IST