Defence Stocks: डिफेन्स सेक्टर के शेयरों में पिछले कुछ समय में जोरदार तेजी देखने को मिली है। कई कंपनियों के शेयर तो एक महीने में 35% तक चढ़ गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद डिफेंस सेक्टर की कंपनियों को ताबड़तोड़ ऑर्डर मिले हैं।
स्टॉक मार्केट के प्रमुख निफ्टी-50 में शामिल भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, कोचीन शिपयार्ड और बीईएमएल समेत सात डिफेंस कंपनियों के मार्केट कैप में इस महीने कुल 1.6 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इससे कुल मार्केट कैप 7.2 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) ने भारतीय सेना और वायुसेना के लिए सरकारी रक्षा कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से 62,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 156 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर खरीदने के अब तक के सबसे बड़े सौदे को मंजूरी दी है।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में पिछले एक महीने में जोरदार तेजी आई है। पिछले एक हफ्ते में शेयर 7.39% चढ़ गया है। जबकि पिछले दो हफ्ते में शेयर में 23.01% और एक महीने 35% को जोरदार तेजी आई है। हालांकि, स्टॉक अपने 52 वीक हाई से भी 28% नीचे चल रहा है। शेयर का 52 वीक हाई 5,675 रुपये है। दिसंबर 2024 तक, एचएएल की ऑर्डर बुक 1.3 लाख करोड़ रुपये थी, और 2025-26 के अंत तक 2.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को हाल ही में 1385 करोड़ रुपये का एक और ऑर्डर मिला है। कंपनी ने एक बयान में कहा, “इन नए ऑर्डरों के साथ FY25 के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के कुल ऑर्डर अब 18,415 करोड़ रुपये हो गए हैं।”
नवरत्न पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) रक्षा क्षेत्र की इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की आवश्यकताओं को पूरा करती है। बीईएल भारतीय सशस्त्र बलों को रडार, संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरणों का प्रमुख आपूर्तिकर्ता है। भारत सरकार (जीओआई) 51.14% की वर्तमान शेयरधारिता के साथ बीईएल की सबसे बड़ी शेयरधारक बनी हुई है।
डिफेन्स कंपनी के शेयरों में हाल ही में तेजी आई है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 5.76% चढ़ गए हैं। वहीं, पिछले दो हफ्ते में शेयर लगभग 5% चढ़ा है। हालांकि, स्टॉक अपने 52 वीक हाई 340.35 रुपये से अभी भी 11% नीचे चल रहा है।
भारत डाइनामिक्स (Bharat Dynamics) ने भी भारतीय सशस्त्र बलों को हथियारों की सप्लाई के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ 4362.23 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किये हैं। 31 दिसंबर, 2024 तक भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के पास कुल 20,700 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है, जो वित्त वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीनों में 3,100 करोड़ रुपये के ऑर्डर इनफ्लो से प्रेरित है।
पिछले एक महीने में यह शेयर 30% से ज़्यादा की बढ़त के साथ तेज़ी से ऊपर की ओर बढ़ रहा है। एक हफ़्ते में भारत डायनेमिक्स के शेयर की कीमत में करीब 12% की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, शेयर अपने 52 वीक हाई 5,489.15 रुपये से अभी भी 42% नीचे चल रहा है।
1.06 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ भारत की प्रमुख युद्धपोत और पनडुब्बी निर्माता कंपनी के शेयरों में पिछले समय में एक्शन देखने को मिला हैं। कंपनी के शेयर पिछले दो हफ्ते में 14.18% चढ़ गए हैं। जबकि एक महीने में इनमें 24.16% की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों ने एक साल में 184.09% का जोरदार रिटर्न दिया है।
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स की ऑर्डर बुक 31 दिसंबर 2024 तक 34,787 करोड़ रुपये थी। प्रबंधन को 31 मार्च 2025 से पहले तीन पनडुब्बियों (पी-75) के लिए अतिरिक्त ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।