facebookmetapixel
इथियोपिया ज्वालामुखी विस्फोट: राख के बादल से एयर इंडिया, अकासा और इंडिगो ने कई उड़ानें कीं रद्दछत्तीसगढ़ को मिला ₹6,826 करोड़ का निवेश प्रस्ताव, CM साय ने कहा: इससे बढ़ेगा राज्य का औद्योगिक विकासअमेरिकी टैरिफ के बावजूद नवंबर में भारत के वस्तु निर्यात में पिछले साल की तुलना में हुई बढ़ोतरीबॉन्ड से पूंजी जुटाने की रफ्तार धीमी, दिग्गज सरकारी कंपनियों ने उम्मीद से कम इश्यू जारी किएगैर-निगमित क्षेत्र में रोजगार और प्रतिष्ठानों की संख्या में मामूली बढ़ोतरी दर्ज, पिछली तिमाही की तुलना में थोड़ी रिकवरीउद्योग से कम रहेगी प्राइवेट बैंकों की ग्रोथ, बाजार हिस्सेदारी में लगातार दूसरे साल गिरावट की आशंका OIL इंडिया ने लागत घटाने के लिए 18 महीनों में ₹1,000 करोड़ की बनाई योजना, उत्पादन बढ़ाने पर रहेगा जोरआर्थिक अपराधियों के लिए खुल सकती है समझौते की राह!केकेआर और पीएसपी ने किया लाइटहाउस लर्निंग में निवेश, स्कूल नेटवर्क का विस्तार करने पर जोरRBI के आंकड़े: वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में ECB में शुद्ध आवक घटकर 8 अरब डॉलर पर

हर शेयर पर ₹25 का डिविडेंड दे रही Defence PSU कंपनी, चेक करें रिकॉर्ड डेट; 2 साल में 150% रिटर्न दे चुका है स्टॉक

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) ने 12 फरवरी को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा था कि निवेशकों को हर शेयर पर 25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा।

Last Updated- February 17, 2025 | 7:47 PM IST
dividend

Stock Dividend: डिफेन्स सेक्टर की दिग्गज पीएसयू कंपनी हर शेयर पर 25 रुपये का डिविडेंड दे रही है। यह कंपनी और कोई नहीं बल्कि इंडियन एयरफोर्स के लिए फाइटर प्लेन बनाने वाली हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) है। ऐसे में जो निवेशक डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते हैं उनके लिए आज की डेट महत्वपूर्ण है। ऐसा इसलिए क्योंकि मंगलवार (18 फरवरी) को कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे।

हर शेयर ₹25 के डिविडेंड का तोहफा

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने हर शेयर पर 25 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजों के साथ 5 रुपये के फेस वैल्यू पर ₹25 का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की थी।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने 12 फरवरी को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा था कि निवेशकों को हर शेयर पर 25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 18 फरवरी फाइनल की थी। वहीं, डिविडेंड का भुगतान 14 मार्च 2025 तक किया जाएगा। इसका मतलब है कि निवेशकों को फेस वैल्यू के मुकाबले 500% का डिविडेंड मिलेगा। यह उन निवेशकों के लिए अच्छी खबर है जो लंबे समय से स्टॉक में बने हुए हैं।

अब शेयर खरीदने पर होगा फायदा?

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने अपने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 18 फरवरी 2025 तय की है। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक कंपनी के शेयर होंगे, वो डिविडेंड का फायदा उठा पाएंगे। टी+1 नियम के तहत लेनदेन का निपटान ट्रेड डेट के एक वर्किंग डे बाद किया जाता है। ऐसे में अगर कोई डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते हैं, तो उसे रिकॉर्ड डेट से पहले ही शेयर खरीदने होंगे।

2 साल में 150% चढ़ा चुका है स्टॉक

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का स्टॉक पिछले दो साल में 150% से ज्यादा चढ़ चुका है। हालांकि, पिछले एक महीने में शेयर 15% फिसल चुका है। वहीं, तीन साल में स्टॉक ने 409% और बीते पांच साल में 859% का जबरदस्त रिटर्न दिया है।

दिसंबर तिमाही में 14% बढ़ा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का मुनाफा

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने जबरदस्त तिमाही नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा दिसंबर तिमाही (Q3FY25) में 14% उछलकर ₹1,440 करोड़ पहुंच गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹1,261 करोड़ था। डिफेंस सेक्टर की मजबूत डिमांड ने HAL की कमाई को रफ्तार दी है।

कंपनी की कुल कमाई दिसंबर तिमाही में 15% बढ़कर ₹6,957 करोड़ हो गई, जबकि पिछले साल यही आंकड़ा ₹6,061 करोड़ था। बढ़ती डिफेंस डिमांड और स्पेयर्स-रिप्लेसमेंट कारोबार के चलते कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ जबरदस्त रही।

 

दुनिया की नंबर-02 कंपनी बनी RIL; Apple, वॉल्ट डिजनी, Nike, नेटफ्लिक्स, Microsoft, इंटेल, Toyota सब पीछे

First Published - February 17, 2025 | 12:16 PM IST

संबंधित पोस्ट