शेयर बाजार

200% का तगड़ा डिविडेंड! सीमेंट बनाने वाली कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

Dividend Stocks: कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दी है, लेकिन अभी डिविडेंड भुगतान करने की तारीख जारी नहीं हुई है

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- October 19, 2025 | 5:49 PM IST

सीमेंट सेक्टर से जुड़ी भारतीय कंपनी डालमिया भारत ने अपने शेयरधारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 17 अक्टूबर 2025 को हुई बैठक में इसकी सिफारिश की। अब इसे मंजूरी मिलने के बाद भुगतान किया जाएगा।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 4 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। यह 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों पर आधारित है, जो लगभग 200 फीसदी बैठता है। कुल 18,75,65,161 इक्विटी शेयरों पर यह लागू होगा। शेयरधारकों को यह रकम मिलने से खुशी होगी, खासकर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच।

कब है रिकॉर्ड डेट?

कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दी है। यह 25 अक्टूबर 2025 को होगी, जो शनिवार का दिन है। इस तारीख को कंपनी के रिकॉर्ड में जिन शेयरधारकों का नाम होगा, वे ही डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। अगर आप इस तारीख से पहले या उसी दिन शेयर रखते हैं, तो आपको यह पेमेंट मिलेगा। रिकॉर्ड डेट एक कट-ऑफ तारीख होती है, जो तय करती है कि किसे डिविडेंड मिलना चाहिए। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी पुष्टि की है।

Also Read: Dividend Stocks: अगले हफ्ते कई कंपनियां देने जा रही हैं तगड़ा डिविडेंड, शेयरधारकों को मिलेगा फायदा

हालांकि, अभी डिविडेंड भुगतान करने की तारीख जारी नहीं हुई है। कंपनी जल्द ही इस बारे में जानकारी देगी। एक्सपर्ट ने निवेशकों को सलाह दी है कि वे कंपनी की अपडेट पर नजर रखें। डालमिया भारत BSE 500 में शामिल है, जो बड़ी कंपनियों की सूची है। यह सीमेंट उद्योग में मजबूत स्थिति रखती है।

शेयर बाजार में कंपनी का हाल!

बीते शुक्रवार को डालमिया भारत के शेयर BSE पर 0.93 फीसदी के उछाल के साथ 2245.50 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप अभी 42,117.76 करोड़ रुपये है। अगर शेयरों के परफॉर्मेंस की बात करें तो बीते एक साल, दो साल और तीन साल में कंपनी के शेयरों ने क्रमश: 22.35 फीसदी, -0.47 फीसदी और 48.75 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले पांच सालों में कंपनी के शेयरों ने 184.73 फीसदी का रिटर्न दिया है।

First Published : October 19, 2025 | 5:49 PM IST