शेयर बाजार

10 साल में 515% का रिटर्न! IT सेक्टर से जुड़ी कंपनी देगी 200% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

बीते शुक्रवार को BSE पर कंपनी के शेयर 16.78 फीसदी के उछाल के साथ 271.80 रुपये पर बंद हुए थे, जबकि पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 75.13 फीसदी का उछाल देखा गया है

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- October 05, 2025 | 5:50 PM IST

CyberTech Systems Dividend: टेक सेक्टर से जुड़ी कंपनी CyberTech Systems and Software Ltd ने अपने निवेशकों को बड़ी सौगात दी है। कंपनी ने अपने निवेशकों को 20 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यह डिविडेंड 10 रुपये के फेस वैल्यू के हिसाब से 200 फीसदी बैठता है। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड-डेट और एक्स डेट 6 अक्टूबर तय की है। यानी अगर निवेशक 6 अक्टूबर से पहले कंपनी के शेयर अपने डिमैट अकाउंट में रखते हैं, तो उन्हें इस डिविडेंड का लाभ मिलेगा।

Also Read: Dividend Stocks: निवेशकों की बल्ले-बल्ले! अगले हफ्ते तीन कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा, देखें लिस्ट

कंपनी का बाजार में क्या है हाल?

बीते शुक्रवार को BSE पर कंपनी के शेयर 16.78 फीसदी के उछाल के साथ 271.80 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 75.13 फीसदी का उछाल देखा गया है। बीते 6 महीने में कंपनी के शेयर 76.78 फीसदी चढ़े हैं।

लंबे समय में कंपनी के शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले एक साल, दो साल और तीन साल में कंपनी के शेयरों में क्रमश: 22.96 फीसदी, 98.18 फीसदी और 92.77 फीसदी का उछला है। बीते पांच साल और दस साल में कंपनी के शेयरों ने क्रमश: 347.78 फीसदी और 514.93 फीसदी का रिटर्न दिया है।

BSE के आकड़ों के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैप अभी 846.13 करोड़ रुपये हैं। कंपनी 52 वीक हाई और 52 वीक लो क्रमश: 274.80 रुपये और 118.45 रुपये है।

First Published : October 5, 2025 | 5:34 PM IST