शेयर बाजार

Closing Bell: इन 3 वजहों से शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन रौनक, सेंसेक्स 227 अंक चढ़ा; निफ्टी 23,250 पर बंद

वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच घरेलू शेयर बाजार गुरुवार (30 जनवरी) को मंथली एक्सपायरी के दिन लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में चढ़कर बंद हुए।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- January 30, 2025 | 4:06 PM IST

Stock Market Closing Bell: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच घरेलू शेयर बाजार गुरुवार (30 जनवरी) को मंथली एक्सपायरी के दिन लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में चढ़कर बंद हुए। सरकारी पीएसयू कंपनियों के शेयरों और बजाज फाइनेंस में उछाल की वजह से बाजार हरे निशान में लौट गया। हालांकि, टाटा मोटर्स में गिरावट ने बाजार में तेजी सिमित कर दिया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स गुरुवार (30 जनवरी) को हल्की तेजी के साथ 76,598 अंक पर खुला। हालांकि, खुलते ही यह लाल रंग में फिसल गया था। बाद में सेंसेक्स ने वापसी की। अंत में यह 226.85 अंक या 0.30% चढ़कर 76,759.81 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) खराब शुरुआत के बाद हरे निशान में लौट गया। हालांकि, कारोबार के दौरान यह 23,139 अंक तक गिर गया था। अंत में निफ्टी 86.40 अंक या 0.37% की बढ़त लेकर 23,249.50 पर क्लोज हुआ।

फेड ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को अपनी ब्याज दरों को स्थिर रखा। हाल ही में ब्याज दरों में कटौती के सिलसिले को रोकते हुए फेड ने फैसला किया कि आगे की आर्थिक और राजनीतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कदम उठाए जाएंगे। फेड की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) ने उम्मीदों के मुताबिक अपनी ब्याज दर को 4.25% से 4.5% के बीच स्थिर रखा।

बुधवार को कैसी थी बाजार की चाल?

बुधवार (29 जनवरी) तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 631.55 अंक या 0.83% बढ़कर 76,532.96 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 205.85 अंक या 0.90% की बढ़त के साथ 23,163.10 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में उछाल की वजह?

1. सरकारी पीएसयू कंपनियों के शेयरों और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में उछाल की वजह से बाजार को सपोर्ट मिला। हालांकि, इंडेक्स हैवीवेट टाटा मोटर्स में गिरावट ने बाजार में तेजी सिमित कर दिया।

2. इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफ़सी बैंक और भारती एयरटेल के शेयरों में उछाल ने बाजार में तेजी को समर्थन दिया।

3. साथ ही वैश्विक बाजारों में आज मजबूती देखने को मिली और इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी पड़ा।

First Published : January 30, 2025 | 3:41 PM IST