Stock Market Today: बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार सोमवार को झूम उठा और जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ। इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और बैंकिंग शेयरों में मजबूती की वजह से स्टॉक मार्केट में तेजी आई।
एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार सोमवार को शुरूआती कारोबार में मजबूती के साथ खुले। बाजार में तेजी के बीच निवेशकों की नजर 31 जनवरी को अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल के ब्याज दरों को लेकर निर्णय और 1 फरवरी को अंतरिम बजट पर टिकी हुई है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज लगभग 300 अंकों की बढ़ोतरी लेकर खुला और देखते ही देखते ही बढ़त 600 अंकों के पार पहुंच गई। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 72 हजार के पार भी पहुंच गया था लेकिन अंत में 1240.90 अंक या 1.76 प्रतिशत की शानदार वृद्धि लेकर 71,941.57 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ़्टी-50 में भी तेजी दर्ज की गई और यह 392.15 अंक या 1.84 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 21,744.75 पर बंद हुआ।
Top Gainers
रिलायंस इंडस्ट्रीज में 6 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही। कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी आज बढ़त में बंद हुए। इसके अलावा, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, सन फार्मा, लार्सन एंड टुब्रो और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया लाभ में रहे।
Top Losers
दूसरी तरफ, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, आईटीसी (ITC) और टीसीएस (TCS) के शेयर में गिरावट में बंद हुए।
इस वजह से बाजार में आई तेजी
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर आज बाजार में लगभग 7 प्रतिशत बढ़े और इंट्राडे सेशन के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स में कंपनी के शेयर टॉप परफॉर्मर रहे।
रिलायंस के अलावा इंडेक्स में बड़ा वेटेज रखने वाले एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स और एनटीपीसी समेत अन्य शेयरों में खरीदारी से भी बाजार को फायदा मिला।
इसके अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला स्टरमण 1 फरवरी, 2024 को अंतरिम बजट/वोट-ऑन-अकाउंट पेश करने वाली हैं। हालांकि, बाजार को उम्मीद है कि दस्तावेज़ में बड़ी घोषणाएं कम ही होगी, लेकिन चुनावी साल को देखते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर और कैपेक्स परियोजनाओं के पक्ष में कैपेक्स आवंटन में वृद्धि की उम्मीद है।
आज इन कंपनियों के तिमाही नतीजे
आज आईटीसी, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, गेल, बीपीसीएल, वोडाफोन आइडिया, अदानी ग्रीन, मैरिको और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स समेत अन्य कंपनियां अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?
एशियाई बाजारों में आज सुबह हैंग सेंग 1.5 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गया। कोस्पी में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जबकि निक्केई में 0.8 फीसदी की तेजी देखी गई। शंघाई, स्ट्रेट्स टाइम्स और ताइवान के बाजारों में भी लगातार बढ़त देखी जा रही है।
मुद्रास्फीति के आंकड़ों में बढ़ोतरी के बीच शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिश्रित रुख के साथ बंद हुआ। डॉव जोन्स में 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि एसएंडपी 500 और नैस्डैक में क्रमश: 0.1 फीसदी और 0.4 फीसदी की गिरावट आई।
इस बीच, अमेरिका की 10-वर्षीय यील्ड बढ़कर 4.141 प्रतिशत हो गई जबकि ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 83 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चली गई।