facebookmetapixel
नोवो इंसुलिन पेन बाजार से जल्द होगा बाहर, भारतीय दवा फर्मों के सामने 600-800 करोड़ रुपये का मौकात्योहारी सीजन में प्रीमियम फोन पर 38-45% की भारी छूट, iPhone से लेकर Samsung के फोन खरीदने का बेहतरीन मौकागौतम अदाणी ने शेयरधारकों को आश्वस्त किया, संचालन मानकों को और मजबूत करने का वादासंयुक्त राष्ट्र महासभा में ट्रंप का भाषण: विवादित दावे, निराशा और वैश्विक राजनीति पर सवालइनोवेशन के लिए सार्वजनिक खरीद व्यवस्था में बदलाव की राह, सिंगल-वेंडर शर्त बनी चुनौतीवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुरू किया जीएसटी अपील पंचाट, 4.8 लाख लंबित मामलों का होगा निपटाराRBI रिपोर्ट: अर्थव्यवस्था ने दिखाई मजबूती, दूसरी छमाही में अच्छी वृद्धि के संकेतBFSI सेक्टर में IPOs की होड़, 15 कंपनियां ₹58,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में जुटीआर्टिफिशल इंटेलिजेंस का दबदबा चरम पर: मार्केट कैप, रिटर्न, कैपेक्स ने टेक बबल के रिकॉर्ड तोड़ेभरोसा बढ़ने से नकदी बाजार की गतिविधियां फिर शुरू होंगी: प्रणव हरिदासन

Closing Bell: सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार गुलजार! सेंसेक्स 592 अंक चढ़ा तो निफ्टी 25 हजार के पार, IT-बैंकिंग स्टॉक्स चमके

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.66 प्रतिशत या 163.70 अंक का उछाल लेकर 25,127.95 अंक के लेवल पर बंद हुआ।

Last Updated- October 14, 2024 | 4:40 PM IST
stock market today

Closing bell: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को जोरदार उछाल दर्ज किया गया। पिछले सप्ताह के अंतिम कारोबार दिन पर गिरने के बाद दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) आज चढ़कर बंद हुए।

फाइनेंशियल और आईटी स्टॉक्स (IT Stocks) में तेजी के चलते बाजार में वृद्धि देखने को मिली। वहीं, निवेशक ब्याज दरों में संभावित कटौती का माहौल टटोलने के लिए घरेलू मुद्रास्फीति आंकड़ों पर नजर गड़ाए हुए हैं।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज तेजी के साथ 81,576.93 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 81,541 से 82,072.17 के बीच झूलने के बाद सेंसेक्स अंत में 0.73% या 591.69 अंक चढ़कर 81,973.05 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.66 प्रतिशत या 163.70 अंक का उछाल लेकर 25,127.95 अंक के लेवल पर बंद हुआ।

टॉप गेनर्स

सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा का शेयर सबसे ज्यादा 2.86 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक और महिंद्रा के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

टॉप लूजर्स

दूसरी तरफ, कार कंपनी मारुति का शेयर 1.85% गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, अल्ट्रा सीमेंट,नेस्ले इंडिया, टीसीएस (TCS) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर गिरावट में बंद हुए।

image.png

आगे कैसी रहेगी बाजार की चाल?

क्लोजिंग बेल के बाद निवेशकों का फोकस अब सितंबर के घरेलू मुद्रास्फीति आंकड़ों पर रहेगा। यह आंकड़े तय करेंगे कि केंद्रीय बैंक आरबीआई ब्याज दरों में कटौती कब करेगा। निवेशक ब्याज दरों में संभावित कटौती के संकेतों पर नजर गड़ाए हुए हैं और सतर्क रुख अपना रहे हैं।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे नरम रहने और तेल की कीमतों में गिरावट के बीच भारतीय बाजार लचीलेपन का प्रदर्शन कर रहा है। बाजार में हाल की गिरावट के बाद आईटी और फाइनेंशियल सेक्टर खरीदारी में रुचि आकर्षित कर रहे हैं।”

वैश्विक बाजारों का क्या हाल?

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट आई। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को बढ़त में रहा था।

First Published - October 14, 2024 | 4:00 PM IST

संबंधित पोस्ट