facebookmetapixel
MCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं

Closing Bell: एनडीए सरकार के गठन से शेयर बाजार गुलज़ार; Sensex 76,693 तो Nifty 23,290 अंक ऑल टाइम हाई पर बंद

सेंसेक्स में शामिल सभी कंपनियों के शेयर आज हरे निशान में बंद हुए। महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) का शेयर सबसे ज्यादा 5.83 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुआ।

Last Updated- June 07, 2024 | 6:47 PM IST
Sensex can hit 100,000 by June 2026

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में पॉजिटिव माहौल देखने को मिला और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में फिर से बन रही मजबूत सरकार की उम्मीदों से बाजार उठ खड़ा हुआ।

इसके अलावा भारतीय रिजर्व के (RBI) ने चालू वित्त वर्ष के लिए ग्रोथ रेट अनुमान को सात फीसदी से बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया है जिससे बाजार की धारणा को मजबूत समर्थन मिला।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज लगभग सपाट खुला। लेकिन एक बार फिर बन रही एनडीए सरकार और वृद्धि दर (Growth Rate) के आंकड़ों से उत्साहित होकर कारोबार के दौरान 1,720 अंक से ज्यादा उछलकर रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया। अंत में सेंसेक्स 1618.85 अंक या 2.16 प्रतिशत चढ़कर 76,693.36 अंक पर पहुंच गया।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty-50) भी 2.05 फीसदी या 468.75 अंक की बढ़त लेते हुए 23,290.15 अंक के लेवल पर बंद हुआ। इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान निफ्टी भी 498.8 अंक बढ़कर 23,320.20 अंक के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था।

Top Gainers

सेंसेक्स में शामिल सभी कंपनियों के शेयर आज हरे निशान में बंद हुए। महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) का शेयर सबसे ज्यादा 5.83 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुआ। साथ ही विप्रो, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, अल्ट्रा सीमेंट, टाइटन, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

शेयर बाजार में आज इस वजह से आई तेजी

बता दें कि सत्ता में एक बार फिर एनडीए सरकार के गठन, डॉमेस्टिक इनफ्लो और भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की तरफ से एमपीसी बैठक के बाद ग्रोथ रेट में मजबूत वृद्धि के अनुमानों से बाजार चढ़कर बंद हुआ। यह लगातार तीसरा ट्रेडिंग सेशन है जब बाजार चढ़कर बंद हुआ है।

आरबीआई ने सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के ग्रोथ रेट अनुमान को 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.2 फीसदी कर दिया है जबकि प्रमुख उधार दर रेपो रेट को उम्मीद के मुताबिक 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखा है।

बोनांजा पोर्टफोलियो के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी ने कहा, ”भारतीय रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट के अनुमान को 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत करने के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए और 2 फीसदी से ज्यादा से ऊपर चढ़ गए।”

एग्जिट पोल के बाद सोमवार को जोरदार के साथ बंद हुआ था बाजार

शनिववार को जारी हुए एग्जिट पोल (Exit Poll) के बाद इस सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार जोरदार उछाल के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 3.39 फीसदी या 2507.47 अंक उछलकर 76,468.78 पर और निफ़्टी 3.25 फीसदी या 733.20 अंक के उछाल के साथ 23,263.90 के ऑल टाइम हाई पर क्लोज हुआ।

First Published - June 7, 2024 | 4:08 PM IST

संबंधित पोस्ट