facebookmetapixel
Pension Rule Change: 1 अक्‍टूबर से बदल जाएंगे NPS, UPS और अटल पेंशन योजना के ये नियम, जानें डिटेल्सJSW Energy ₹1,728 करोड़ में टिडोंग पावर प्रोजक्ट को खरीदेगी, 150 मेगावॉट बिजली का होगा उत्पादनMarket This Week: ट्रेड डील की उम्मीद से 1% चढ़े सेंसेक्स-निफ्टी, निवेशकों की दौलत ₹7.15 लाख करोड़ बढ़ीExplainer: 7 करोड़ EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी! ‘पासबुक लाइट’ से कैसे होगा फायदा₹586 करोड़ का नोटिस! Maharatna PSU को टैक्स डिपार्टमेंट ने भेजा शो-कॉज नोटिस, जानें डिटेल्सRBI ने बैंकों को डेबिट कार्ड, लेट पेमेंट और मिनिमम बैलेंस फीस घटाने का दिया निर्देश, ग्राहकों को राहत देने की कोशिशPharma stock: 30 दिन में 11% रिटर्न का मौका, ब्रोकरेज ने दिया ₹1032 का टारगेटVodafone Idea: टूटते बाजार में भी 12% से ज्यादा उछला टेलीकॉम शेयर, AGR मामले पर आया बड़ा अपडेटDefence Stock: 6 महीने में रिटर्न कमाकर देगा ये स्टॉक! ब्रोकरेज ने ₹467 का टारगेट प्राइस किया तयहाई से 43% नीचे मिल रहा है ये Smallcap Stock, शॉर्ट टर्म चुनौतियों के बावजूद ब्रोकरेज पॉजिटिव; कहा- अब खरीदो

Closing Bell: एनडीए सरकार के गठन से शेयर बाजार गुलज़ार; Sensex 76,693 तो Nifty 23,290 अंक ऑल टाइम हाई पर बंद

सेंसेक्स में शामिल सभी कंपनियों के शेयर आज हरे निशान में बंद हुए। महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) का शेयर सबसे ज्यादा 5.83 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुआ।

Last Updated- June 07, 2024 | 6:47 PM IST
Sensex crosses 80,000 for the first time, wait for 87,000 will also end soon! Analyst gave advice regarding large caps पहली बार Sensex 80,000 के पार, जल्द खत्म होगा 87,000 का भी इंतजार! एनालिस्ट ने लार्जकैप्स को लेकर दी सलाह

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में पॉजिटिव माहौल देखने को मिला और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में फिर से बन रही मजबूत सरकार की उम्मीदों से बाजार उठ खड़ा हुआ।

इसके अलावा भारतीय रिजर्व के (RBI) ने चालू वित्त वर्ष के लिए ग्रोथ रेट अनुमान को सात फीसदी से बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया है जिससे बाजार की धारणा को मजबूत समर्थन मिला।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज लगभग सपाट खुला। लेकिन एक बार फिर बन रही एनडीए सरकार और वृद्धि दर (Growth Rate) के आंकड़ों से उत्साहित होकर कारोबार के दौरान 1,720 अंक से ज्यादा उछलकर रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया। अंत में सेंसेक्स 1618.85 अंक या 2.16 प्रतिशत चढ़कर 76,693.36 अंक पर पहुंच गया।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty-50) भी 2.05 फीसदी या 468.75 अंक की बढ़त लेते हुए 23,290.15 अंक के लेवल पर बंद हुआ। इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान निफ्टी भी 498.8 अंक बढ़कर 23,320.20 अंक के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था।

Top Gainers

सेंसेक्स में शामिल सभी कंपनियों के शेयर आज हरे निशान में बंद हुए। महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) का शेयर सबसे ज्यादा 5.83 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुआ। साथ ही विप्रो, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, अल्ट्रा सीमेंट, टाइटन, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

शेयर बाजार में आज इस वजह से आई तेजी

बता दें कि सत्ता में एक बार फिर एनडीए सरकार के गठन, डॉमेस्टिक इनफ्लो और भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की तरफ से एमपीसी बैठक के बाद ग्रोथ रेट में मजबूत वृद्धि के अनुमानों से बाजार चढ़कर बंद हुआ। यह लगातार तीसरा ट्रेडिंग सेशन है जब बाजार चढ़कर बंद हुआ है।

आरबीआई ने सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के ग्रोथ रेट अनुमान को 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.2 फीसदी कर दिया है जबकि प्रमुख उधार दर रेपो रेट को उम्मीद के मुताबिक 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखा है।

बोनांजा पोर्टफोलियो के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी ने कहा, ”भारतीय रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट के अनुमान को 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत करने के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए और 2 फीसदी से ज्यादा से ऊपर चढ़ गए।”

एग्जिट पोल के बाद सोमवार को जोरदार के साथ बंद हुआ था बाजार

शनिववार को जारी हुए एग्जिट पोल (Exit Poll) के बाद इस सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार जोरदार उछाल के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 3.39 फीसदी या 2507.47 अंक उछलकर 76,468.78 पर और निफ़्टी 3.25 फीसदी या 733.20 अंक के उछाल के साथ 23,263.90 के ऑल टाइम हाई पर क्लोज हुआ।

First Published - June 7, 2024 | 4:08 PM IST

संबंधित पोस्ट