शेयर बाजार

Closing Bell: Sensex में 655 अंकों का उछाल, Nifty 22,300 के पार, इन सेक्टर्स में तेजी बड़ी वजह

Stock Market Today: Nifty-50 पर आज जिन सेक्टर्स में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला, उनमें बैंक, ऑटो, फाइनैंशियल सर्विसेज, FMCG और आईटी (IT) स्टॉक्स शामिल रहे।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- March 28, 2024 | 4:05 PM IST

Stock Market Closing Today: भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन बढ़त देखने को मिली। BSE Sensex 655.04 अंकों की शानदार तेजी दर्ज करते हुए 53,515.19 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला निफ्टी-50 (Nifty-50) 203.25 अंक उछलकर 22,326.90 पर बंद हुआ।

चूंकि, कल यानी शुक्रवार को गुड फ्राइडे होने के नाते बाजार बंद रहेंगे। ऐसे में आज का दिन कारोबारी सप्ताह का अंतिम दिन रहा। इस दौरान Nifty-50 पर आज जिन सेक्टर्स में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला, उनमें बैंक, ऑटो, फाइनैंशियल सर्विसेज, FMCG और आईटी (IT) स्टॉक्स शामिल रहे। इसके अलावा भी अगर सेक्टर के लिहाज से देखा जाए तो Nifty-50 पर 4 सेक्टर्स को छोड़कर सभी सेक्टर्स के शेयरों में उछाल देखने को मिला।

Top Gainers

Nifty-50 पर आज जिन शेयरों का सबसे ज्यादा बोलबाला रहा उन टॉप-5 परफॉर्मिंग शेयरों में पेंट बनाने वाली कंपनी ग्रासिम (Grasim), बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp), बजाज फाइनैंस (Bajaj Finance) और ऑयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयर रहे।

Top Losers

जिन कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली, उसमें श्रीराम फाइनैंस (ShriRam Finance), एक्सिस बैंक (Axis Bank), बजाज ऑटो (Bajaj Auto), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और रिलायंस (RIL) के शेयर रहे।

First Published : March 28, 2024 | 3:52 PM IST