शेयर बाजार

Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में सपाट कारोबार! Sensex 33.49 अंक टूटा, Nifty 23,265 पर बंद हुआ

कोटक महिंद्रा (Kotak Mahindra) का शेयर सबसे ज्यादा 1.44 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा एशियन पेंट्स, आईटीसी, रिलायंस, सन फार्मा, एक्सिस बैंक मुख्य रूप से गिरावट में रहे।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- June 11, 2024 | 4:19 PM IST

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार भारी उतार-चढ़ाव भरे वाले कारोबार में मंगलवार को लगभग सपाट बंद हुआ। चुनावी हलचल कम होने नयी सरकार के स्थापित होने के बाद निवेश अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) के ब्याज दरों को लेकर होने वाले निर्णय पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। अमेरिकी केंद्रीय इस सप्ताह के अंत में मुद्रास्फीति के साथ-साथ ब्याज दरों को लेकर अपना फैसला सुनाएगा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज तेजी के साथ 76,680.90 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 76,860.53 और 76,296.44 अंक के बीच झूलने के बाद अंत में 0.04 प्रतिशत या 33.49 अंक की मामूली गिरावट लेकर 76,456.59 पर बंद हुआ।

इसके उलट, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी (Nifty) 0.02 प्रतिशत या 5.65 की मामूली सी बढ़त लेकर 23,264.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

Top Gainers

सेंसेक्स की कंपनियों में एलएंडटी (L&T) का शेयर सबसे ज्यादा 1.64 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही टाटा मोटर्स, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्रा सीमेंट, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, एचडीएफ़सी बैंक मुख्य रूप से बढ़त में बंद हुए।

Top Losers

दूसरी तरफ, कोटक महिंद्रा (Kotak Mahindra) का शेयर सबसे ज्यादा 1.44 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा एशियन पेंट्स, आईटीसी, रिलायंस, सन फार्मा, एक्सिस बैंक मुख्य रूप से गिरावट में रहे।

13 प्रमुख सेक्टर में से सात चढ़े

13 प्रमुख क्षेत्रों में से सात में बढ़त दर्ज की गई। तेल और गैस में 1.33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जो प्रतिशत के हिसाब से सेक्टर में शीर्ष पर है। पिछले सप्ताह लगभग 3.4 प्रतिशत चढ़ने के बाद निफ्टी-50 इस सप्ताह अब तक लगभग 0.1 प्रतिशत गिरा है और पिछले दो ट्रेडिंग सेशन से 200 अंक के संकीर्ण दायरे में कारोबार कर रहा है।

First Published : June 11, 2024 | 4:07 PM IST