Closing Bell: घरेलू शेयर बाजार पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन से जारी तेजी पर ब्रेक लगाते हुए शुक्रवार (17 जनवरी) को बड़ी गिरावट लेकर बंद हुए। वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत और बैंकिंग तथा आईटी स्टॉक्स में बिकवाली के चलते बाजार में बड़ी गिरावट लेकर बंद हुआ। इससे पहले पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में बाजार हरे निशान में बंद हुआ था।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार (17 जनवरी) को 485 अंक लुढकर 76,557 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 76,263 अंक तक फिसल गया। अंत में सेंसेक्स 423 अंक या 0.55% की गिरावट लेकर 76,619 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी बड़ी गिरावट लेकर खुला। कारोबार के दौरान यह 23,100 अंक तक फिसल गया था। हालांकि, अंत में निफ्टी 108 अंक या 0.47 फीसदी की गिरावट लेकर 23,203 पर क्लोज हुआ।
टॉप लूजर्स
सेंसेक्स में 30 कंपनियों में से इंफोसिस तथा एक्सिस बैंक के शेयर में पांच प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई। कोटक बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे।
टॉप गेनर्स
दूसरी तरफ, जोमैटो और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में दो प्रतिशत से अधिक चढ़कर बंद हुए। नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, आईटीसी, एलएंडटी, सनफार्मा के शेयर भी लाभ में रहे।
1. इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले इन्फोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक जैसे आईटी स्टॉक्स में भारी बिकवाली की वजह से शेयर बाजार शुक्रवार को नीचे आया।
2. डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार 0.07% गिरकर 86.61 पर आ गया। विदेशी निवेशकों की बिकवाली से आहत होकर लगातार 11वें सप्ताह रुपये में गिरावट दर्ज की गई।
3. विदेशी निवेशकों की लगातार जारी बिकवाली की वजह से घरेलू शेयर बाजार के सेंटीमेंट्स पर नेगेटिव असर पड़ा है।
4. इसके अलावा देसी कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजों को लेकर चिंता और मार्च तिमाही के लिए खराब आउटलुक के कारण आईटी कंपनियों में गिरावट आई है।