facebookmetapixel
Sugar production: चीनी उत्पादन में तेजी, लेकिन मिलों के सामने वित्तीय संकट बरकरारDouble Bottom Alert: डबल बॉटम के बाद ये 6 शेयर कर सकते हैं पलटवार, चेक करें चार्टनवंबर में थोक महंगाई बढ़कर -0.32%, मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई घटकर 1.33% पर आईटैक्सपेयर्स ध्यान दें! एडवांस टैक्स जमा करने का आज आखिरी मौका, देर की तो लगेगा भारी जुर्मानाNephrocare Health IPO अलॉटमेंट फाइनल, सब्सक्रिप्शन कैसा रहा; ऐसे करें चेक स्टेटसकेंद्र ने MGNREGA का नाम बदलकर VB-RaM G करने का प्रस्ताव पेश किया, साथ ही बदल सकता है फंडिंग पैटर्नडॉलर के मुकाबले रुपया 90.58 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, US ट्रेड डील की अनि​श्चितता और FIIs बिकवाली ने बढ़ाया दबावGold-Silver Price Today: सोना महंगा, चांदी भी चमकी; खरीदारी से पहले जान लें आज के दामWakefit Innovations IPO की बाजार में फिकी एंट्री, ₹195 पर सपाट लिस्ट हुए शेयरकम सैलरी पर भी तैयार, फिर भी नौकरी नहीं, रेडिट पर दर्द भरी पोस्ट वायरल

Closing Bell: बाजार में तीन दिन से जारी तेजी पर ब्रेक, इन 4 वजहों से आई गिरावट; सेंसेक्स 423 अंक टूटा; निफ्टी 23,203 पर बंद

बैंकिंग तथा आईटी स्टॉक्स में बिकवाली के चलते बाजार में बड़ी गिरावट लेकर बंद हुआ। इससे पहले पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में बाजार हरे निशान में बंद हुआ था।

Last Updated- January 17, 2025 | 4:09 PM IST
Stock Market

Closing Bell: घरेलू शेयर बाजार पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन से जारी तेजी पर ब्रेक लगाते हुए शुक्रवार (17 जनवरी) को बड़ी गिरावट लेकर बंद हुए। वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत और बैंकिंग तथा आईटी स्टॉक्स में बिकवाली के चलते बाजार में बड़ी गिरावट लेकर बंद हुआ। इससे पहले पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में बाजार हरे निशान में बंद हुआ था।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार (17 जनवरी) को 485 अंक लुढकर 76,557 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 76,263 अंक तक फिसल गया। अंत में सेंसेक्स 423 अंक या 0.55% की गिरावट लेकर 76,619 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी बड़ी गिरावट लेकर खुला। कारोबार के दौरान यह 23,100 अंक तक फिसल गया था। हालांकि, अंत में निफ्टी 108 अंक या 0.47 फीसदी की गिरावट लेकर 23,203 पर क्लोज हुआ।

टॉप लूजर्स

सेंसेक्स में 30 कंपनियों में से इंफोसिस तथा एक्सिस बैंक के शेयर में पांच प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई। कोटक बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे।

टॉप गेनर्स

दूसरी तरफ, जोमैटो और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में दो प्रतिशत से अधिक चढ़कर बंद हुए। नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, आईटीसी, एलएंडटी, सनफार्मा के शेयर भी लाभ में रहे।

शेयर बाजार में 17 जनवरी को गिरावट की वजह?

1. इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले इन्फोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक जैसे आईटी स्टॉक्स में भारी बिकवाली की वजह से शेयर बाजार शुक्रवार को नीचे आया।

2. डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार 0.07% गिरकर 86.61 पर आ गया। विदेशी निवेशकों की बिकवाली से आहत होकर लगातार 11वें सप्ताह रुपये में गिरावट दर्ज की गई।

3. विदेशी निवेशकों की लगातार जारी बिकवाली की वजह से घरेलू शेयर बाजार के सेंटीमेंट्स पर नेगेटिव असर पड़ा है।

4. इसके अलावा देसी कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजों को लेकर चिंता और मार्च तिमाही के लिए खराब आउटलुक के कारण आईटी कंपनियों में गिरावट आई है।

First Published - January 17, 2025 | 3:41 PM IST

संबंधित पोस्ट