Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी, शनिवार को देश के सामने अपना आठवां बजट पेश करेंगी। यह नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट होगा। पिछली बार, नई सरकार बनने के बाद 23 जुलाई 2024 को उन्होंने आम बजट पेश किया था। इस बार बजट में जनता को बड़े तोहफों और नई घोषणाओं की उम्मीद है।
बजट 2021 को निवेशकों ने तगड़ा रिस्पांस दिया था। हेल्थकेयर और इंफ्रास्टक्चर जैसे अलग-अलग सेक्टर्स को लेकर बड़े ऐलान की वजह से सेंसेक्स में 2,314 अंकों की जबरदस्त तेजी आई थी। निफ्टी भी 4.7% की शानदार बढ़त लेकर बंद हुआ था।
बजट 2022 को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। सेंसेक्स 848 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ था। निफ्टी 1.4% बढ़कर 17,600 के करीब पहुंच गया था। वित्त मंत्री के बजट इंफ्रास्ट्रक्चर और कैपिटल एक्सपेंडिचर (Capital Expenditure) पर प्रस्ताव से बाजार को पॉजिटिव सेंटीमेंट मिले थे।
संसद में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश होने के दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में खासा उतार-चढ़ाव देखा गया। बाजार के ऊपरी स्तर पर जाने के बाद मुनाफावसूली हावी होने से दोनों ही प्रमुख सूचकांक मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए।
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 158.18 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 59,708.08 अंक पर बंद हुआ। बजट भाषण पेश होने के समय सेंसेक्स 1,223.54 अंक तक उछल गया था लेकिन बाद में बिकवाली होने से इसने अपनी अधिकांश बढ़त गंवा दी। इसके उलट एनएसई के सूचकांक निफ्टी में 45.85 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी 17,616.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
भारतीय इक्विटी बेंचमार्क 1 फरवरी, 2024 को पेश हुए बजट वाले दिन गिरावट लेकर बंद हुए थे। लोकसभा चुनाव वाला साल होने की वजह से यह अंतरिम बजट था। इसलिए इसमें ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई जो बाजार को तुरंत उछाल देकर आगे ले जा सके। सेंसेक्स 107 अंक टूटकर 71,654 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी-50 इंडेक्स 17 अंकों की गिरावट के साथ 21,709 पर बंद हुआ था।
Budget 2025: आज खुलेगा बजट का पिटारा; जानें कब, कहां और कैसे देखें FM सीतारमण का लाइव बजट भाषण
बजट 2024 को 23 जुलाई को पेश किया गया था। शेयर कारोबार पर करों में इजाफे की चोट से आहत बेंचमार्क सेंसेक्स 73 अंकों की नरमी के साथ 80,429 पर सपाट बंद हुआ था। हालांकि, कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1500 अंक तक फिसल गया था। वहीं, दिन के निचले स्तर 24,074 से उबरने के बाद निफ्टी-50 इंडेक्स भी 30 अंक चढ़कर 24,479 पर बंद हुआ था।