facebookmetapixel
60/40 की निवेश रणनीति बेकार…..’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को फिर चेतायाTCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट

BEL: डिफेंस PSU Stock देगा पोर्टफोलियो को पावर, ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें; 1 साल में मिल सकता है 25% रिटर्न

ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट रिसर्च डिफेंस सेक्टर के पीएसयू स्टॉक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) पर बुलिश है।

Last Updated- November 21, 2024 | 6:12 AM IST
Defence PSU
Stock Market

Defence PSU Stock: शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच चुनिंदा शेयर निवेश के जरिए आकर्षक नजर आ रहे हैं। बेहतर ग्रोथ आउटलुट के दम पर ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट रिसर्च डिफेंस सेक्टर के पीएसयू स्टॉक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) पर बुलिश है।

अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 18 फीसदी ​डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे इस Defence PSU Stock में आगे अच्छी तेजी देखने मिल सकती है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की ग्रोथ रफ्तार बनी रह सकती है। लंबी अव​धि में इस ​डिफेंस शेयर ने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। सालभर में यह करीब 90 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है।

BEL: 345 रुपये तक जाएगा भाव

ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट रिसर्च ने BEL पर खरीदारी की सलाह दी है। 12 महीने के नजरिए से टारगेट प्राइस 345 रुपये प्रति शेयर दिया है। 19 नवंबर 2024 को स्टॉक 278 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 25 फीसदी तक का शानदार रिटर्न देखने को मिल सकता है।

बाजार में हालिया करेक्शन में यह शेयर अपने 52 हफ्ते के रिकॉर्ड हाई (340 रुपये) से करीब 18 फीसदी गिरावट पर कारोबार कर रहा है। लंबी अव​धि में स्टॉक ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बीते एक साल में स्टॉक का रिटर्न 90 फीसदी है। जबकि 2 साल में यह डिफेंस शेयर 160 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है। 2024 में अब तक शेयर ने 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।

BEL: क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, डिफेंस सेक्टर के लिए लॉन्ग टर्म आउटलुक मजबूत है। भारत में डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में जबरदस्त ग्रोथ हो रही है, जो घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने और आयात पर निर्भरता घटाने में सहायक है। इंडस्ट्री रिपोर्ट के मुताबिक, डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स कंट्रीब्यूशन बढ़कर 30-35 फीसदी हो गया है और आने वाले सालों में इसमें इजाफा होगा।

BEL इस मौके का फायदा उठाने के लिए मजबूत ​स्थिति में है। सरकार का भी फोकस एयरक्रॉफ्ट, वार​शिप, सबमरीन, मिसाइल्स, कॉम्बैट व्हीकल्स जैसे अहम डिफेंस सप्लाई का प्रोडक्शन घरेलू स्तर पर ज्यादा से ज्यादा करने पर है। इसके अलावा बीईएल के लिए डिफेंस के अलावा स्पेस, रेलवे, मेट्रो, सिविल एविएशन जैसे सेक्टर के साथ-साथ एक्सपोर्ट में भी बड़े मौके बन सकते हैं।

ब्रोकरेज का कहना है कि BEL की ऑर्डर बुक दमदार है, जिससे आगे अच्छा रेवेन्यू आने का अनुमान है। कंपनी का ऑर्डर बैकलॉग सितंबर 2024 तक 74,595 करोड़ रुपये था। इससे अगले 2-3 साल में अच्छा रेवेन्यू देखने को मिल सकता है। मैनेजमेंट को FY25E के दौरान 25000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने का अनुमान है।

पहली छमाही (H1FY25) में करीब 7500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिल चुका है। FY26 के दौरान ऑर्डर इनफ्लो सालाना 25000-35000 करौड़ रुपये होने का अनुमान है। कंपनी ने 15 फीसदी (YoY) रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस दिया है। FY24-27E के दौरान रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट का अनुमान क्रमश: 16% और 17% रहने का अनुमान है।

डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

First Published - November 21, 2024 | 6:08 AM IST

संबंधित पोस्ट