शेयर बाजार

इन 3 Bank Stocks में बनेगा दमदार मुनाफा! ब्रोकरेज ने कहा- सस्ते वैल्यूशन पर कर रहे ट्रेड, खरीदें

Bank Stocks to Bank: ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ बैंकिंग शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है। इन शेयरों में इंडियन बैंक, कैनरा बैंक और करूर वैश्य बैंक शामिल हैं।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- July 25, 2025 | 3:38 PM IST

Bank Stocks To Buy: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार (25 जुलाई) को गिरावट देखने को मिली। एक अगस्त की समय सीमा से पहले भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर अनिश्चितता के कारण बाजार की धारणा पर असर पड़ा। वहीं, तिमाही नतीजों के बाद चुनिंदा शेयरों में बिकवाली का भी बाजार पर असर पड़ा है। बाजार में इस मूड माहौल के बीच ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ बैंकिंग शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है। इन शेयरों में इंडियन बैंक, कैनरा बैंक और करूर वैश्य बैंक शामिल हैं।

Indian Bank: टारगेट प्राइस ₹750| रेटिंग BUY|

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने इंडियन बैंक पर ‘BUY’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 750 रुपये का टारगेट प्राइस दिया हैं। इस तरह, शेयर 15 फीसदी का अपसाइड दे सकता है। इंडियन बैंक के शेयर गुरुवार को 652 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज ने कहा हम उम्मीद करते हैं कि इंडियन बैंक (INBK) वित्त वर्ष 2026 से 2028 के दौरान 1.1% से 1.3% के बीच RoA और 15% से 18% के बीच RoE दर्ज करेगा। यह प्रदर्शन इसके साथी बैंकों की तुलना में बेहतर रहेगा। इसका लगातार मजबूत प्रदर्शन और 15.3% का हेल्दी CET-1 रेश्यो इसे प्रीमियम वैल्यूएशन बनाए रखने का आधार देता है। इन सभी कारणों से आने वाले वर्षों में स्टॉक को निवेशकों से अच्छी वैल्यू मिल सकती है।

Canara Bank: टारगेट प्राइस ₹140| रेटिंग BUY|

एंटिक ब्रोकिंग ने कैनरा बैंक पर खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 140 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 24 फीसदी का अपसाइड दे सकता है। कैनरा बैंक के शेयर गुरुवार को 113 रुपये के भाव पर बंद हुए।

ब्रोकरेज ने कहा कि केनरा बैंक पिछले दो वर्षों से लगातार 1% से अधिक RoA दे रहा है। भले ही इस वर्ष मार्जिन पर दबाव है। लेकिन हमें उम्मीद है कि FY26 और FY27 में बैंक अपनी 1% RoA की रफ्तार बनाए रखेगा। हम स्टॉक पर अपनी BUY रेटिंग बनाए रखते हैं। यह फिलहाल FY27 के अनुमानित बुक वैल्यू पर केवल 0.85 गुना के सस्ते वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है।

ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay Global) ने भी कैनरा बैंक (Canara Bank) पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 130 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, शेयर 24 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

Also Read | ₹200 से सस्ते Power Stock पर ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज, कहा- दिखा सकता है 28% अपसाइड

Karur Vysya Bank: टारगेट प्राइस ₹330| रेटिंग BUY|

एंटिक ब्रोकिंग (Antique Broking) ने करूर वैश्य बैंक पर ‘BUY‘ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने शेयर पर 330 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर निवेशकों को 22 फीसदी का अपसाइड दे सकता है।

ब्रोकरेज ने केनरा बैंक (CBK) की कमाई के अनुमान लगभग पहले जैसा ही रखा है। हमें उम्मीद है कि बैंक FY26 से FY28 के दौरान 0.9% से 1% के बीच हेल्दी RoA देगा। हम स्टॉक पर अपनी BUY रेटिंग बनाए रखते हैं और टारगेट प्राइस ₹130 पर कायम हैं। इसमें स्टैंडअलोन बैंक को जून 2027 के अनुमानित बुक वैल्यू पर 0.9 गुना और सब्सिडियरीज़ को ₹6 प्रति शेयर के मूल्य पर वैल्यू किया गया है।

गौर करने वाली बात यह है कि बैंक अपनी बीमा और एसेट मैनेजमेंट ज्वाइंट वेंचर (AMC JV) को लिस्ट करने की योजना बना रहा है। इससे बेहतर वैल्यू डिस्कवरी और कैपिटल एफिशिएंसी देखने को मिल सकती है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : July 25, 2025 | 3:33 PM IST