शेयर बाजार

बाजार खुलते ही 10% लुढ़क गया ये शेयर, ब्रोकरेज ने डाउनग्रेड की रेटिंग; कहीं आपके पास तो नहीं?

Balkrishna Industries share price: मोतीलाल ओसवाल ने कंपनी पर अपनी रेटिंग को 'Neutral' पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 2,553 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- May 26, 2025 | 12:02 PM IST

Balkrishna Industries share price: शेयर बाजार में मजबूती के बावजूद बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (BKT) के शेयर सोमवार (26 मई) को शुरूआती करोबार में 10 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए। टायर बनाने वाली कंपनी के शेयरों में यह गिरावट उम्मीद से कमजोर जनवरी-मार्च तिमाही नतीजों और विदेशी मुद्रा नुकसान (forex loss) के कारण आई है। सुबह 11:33 बजे बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (BKT) के शेयर 6.24% की गिरावट लेकर 2493.90 रुपये प्रति शेयर पर थे। जबकि इस दौरान बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 0.50% ऊपर चल रहा है।

Balkrishna Industries पर Motilal Oswal: टारगेट प्राइस ₹2,553| रेटिंग Neutral|

Motilal Oswal Financial Services ने बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (BKT) पर अपनी रेटिंग को ‘Neutral‘ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 2,553 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, स्टॉक में गिरावट का सकती है। बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के शेयर शुक्रवार को 2659 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी को अपने प्रमुख वैश्विक बाजारों में डिमांड संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से हमने FY26 और FY27 के लिए अपने आय अनुमान में 8% की कटौती की है। कंपनी का PCR/TBR सेगमेंट में प्रवेश अब से बारीकी से मॉनिटर किया जाएगा। विशेषकर यह देखने के लिए कि कंपनी इन क्षेत्रों में कितनी पकड़ बना पाती है और क्या इससे मार्जिन और रिटर्न पर लॉन्ग टर्म असर पड़ता है।

मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि BKT का वैल्यूएशन अभी अधिक महंगा नहीं है। लेकिन भविष्य में इसका वैल्यूएशन इस बात पर निर्भर करेगा कि नए सेगमेंट्स में इसकी सफलता कितनी है।

यह भी पढ़ें…आज से खुला Aegis Vopak IPO, ग्रे मार्केट में दिखी तेजी; सब्सक्राइब करने से पहले जानें एक्सपर्ट की सलाह

Balkrishna Industries पर ICICI Securities: टारगेट प्राइस ₹2,300| रेटिंग Neutral|

ICICI Securities ने बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (BKT) पर अपनी रेटिंग को ‘ADD’ से डाउनग्रेड कर ‘REDUCE‘ कर दिया है। साथ ही ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को घटाकर ₹2,300 रुपये कर दिया है।

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने अगले तीन वर्षों में ₹3,500 करोड़ का कैपेक्स निवेश करने की योजना बनाई है, जो पूरी तरह से आंतरिक फंडिंग से किया जाएगा। इसका उद्देश्य मुख्य ऑफ-हाईवे टायर (OHT) सेगमेंट में क्षमता विस्तार, कार्बन ब्लैक उत्पादन का विस्तार, और भारत में नए रेडियल टायर सेगमेंट्स (PCR, TBR) में प्रवेश करना है। हालांकि, इन नए सेगमेंट्स में ऐतिहासिक रूप से कम मार्जिन और RoCE रहा है। इससे कंपनी के ग्रॉस मार्जिन और वैल्यूएशन पर लॉन्ग टर्म में असर पड़ सकता है।

ब्रोकरेज का मानना है कि इन नए सेगमेंट्स में डाइवर्सिफिकेशन कंपनी के प्रीमियम वैल्यूएशन को चुनौती दे सकता है और इससे स्टॉक पर दबाव बना रह सकता है।

कैसे रहे Q4 नतीजे?

बालकृष्ण इंडस्ट्रीज का जनवरी-मार्च तिमाही में स्टैंडअलोन नेट सेल्स सालाना आधार पर 2.8 फीसदी बढ़कर 2,747 करोड़ रुपये रही। इस दौरान टायरों की बिक्री 82,062 टन पर फ्लैट रही। कंपनी का एबिटा मार्जिन बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 21.9 फीसदी रहा। यह तिमाह आधार पर 124 बेसिस पॉइंट कम हो गया। इनपुट की हाई लागत से मार्जिन पर असर पड़ा। कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 24.7% की गिरावट के साथ 362 करोड़ रुपये रहा।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : May 26, 2025 | 11:57 AM IST