मामाअर्थ (Mamaearth) की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) के शेयर बुधवार के इंट्रा-डे कारोबार में BSE पर 5 फीसदी की तेजी के साथ 383.80 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गए।
पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बनाने वाली इस कंपनी का शेयर लगातार तीसरे कारोबार में ऊंचे भाव पर था और इस अवधि के दौरान इसके शेयरों में 16% की बढ़ोतरी हुई। यह 7 नवंबर को बाजार में अपनी शुरुआत (market debut ) के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर ट्रेड करते दिखा।
पिछले आठ कारोबारी दिनों में, BSE पर इंट्रा-डे ट्रेड में होनासा के शेयर की कीमत 10 नवंबर को 256.10 रुपये से 50% बढ़ गई है। स्टॉक में तेज उछाल जेफरीज की तरफ से स्टॉक पर ‘Buy’ रेटिंग और 520 रुपये प्रति शेयर के प्राइस टॉरगेट मानी जा रही है।
Honasa की शेयर बाजार में शुरुआत निराशाजनक रही, इसके शेयर 337.15 रुपये पर लिस्ट हुए थे, जो BSE पर इसके इश्यू प्राइस 324 रुपये प्रति शेयर से 4 प्रतिशत ज्यादा है।
इस बीच, कंपनी के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स की लिस्टिंग के बाद पहली बार 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही और पहली छमाही के लिए अनऑडिटेड फाइनैंशियल रिजल्ट्स पर विचार करने और मंजूरी देने के लिए आज बैठक होने वाली है।
वित्तीय वर्ष 2023 (FY23) में ऑपरेशन से रेवेन्यू के आधार पर, होनासा भारत में लीडिंग डिजिटल-फर्स्ट ब्यूटी ऐंड पर्सनल केयर (BPC) कंपनी है।
इसका प्रमुख ब्रांड, Mamaearth, सेफ और नेचुरल प्रोडक्ट्स के लिए डिजाइन किया गया है।
Mamaearth हार्मफुल टॉक्सिन्स से फ्री और नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बने ब्यूटी प्रोडक्ट्स को डेवलप करने पर ध्यान केंद्रित करता है। FY23 के अंत तक, Mamaearth भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाला BPC ब्रांड बन गया था, जिसने अपने लॉन्च के छह सालों के भीतर 1,000 करोड़ रुपये का सालाना रेवेन्यू प्राप्त किया।
विशेष रूप से होसाना को दूसरी FMCG कंपनियों से जो चीज अलग करने में सफल रही वह थी- प्रोडक्ट इनोवेशन और उभरते रुझानों को जल्दी से पहचानने की क्षमता।
हर साल इंक्रीमेंटल रेवेन्यू का 25-50 प्रतिशत नए प्रोडक्ट्स से आया है, क्योंकि होनासा ने कई प्रोडक्ट्स में शुरुआती बढ़त हासिल की है।
विश्लेषकों का मानना है कि प्रॉफिटेबिलिटी की जगह ग्रोथ को प्राथमिकता देना सही रणनीति है और होनासा ने वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही (Q1FY24) में 6 प्रतिशत एबिटा मार्जिन दर्ज किया। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि मार्केटिंग खर्चों में बेहतर और बड़े पैमाने पर लाभ के कारण FY26E तक D/D मार्जिन होगा।
BSE पर 11: 54 बजे मामाअर्थ की इस पैरेंट कंपनी के शेयरों में 2.59 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर 357.45 रुपये पर ट्रेड करते दिखे। वहीं, NSE पर भी कंपनी के शेयरों में 8.85 अंकों की गिरावट दिखी। होसाना के शेयर NSE पर 11: 54 बजे ही 2.41 प्रतिशत लुढ़ककर 357.95 रुपये पर ट्रेड करते दिखे।