शेयर बाजार

20% दौड़ेगा अदाणी का दिग्गज शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कहा- खरीदने का सही समय

Adani stock: ब्रोकरेज का कहना है कि अपने आक्रामक विस्तार योजनाओं के बावजूद कंपनी ने अपने बैलेंस शीट को उल्लेखनीय रूप से मजबूत किया है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- November 25, 2025 | 1:58 PM IST

Adani group Stock: वैश्विक बाजारों में पॉजिटिव रुख के बावजूद भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को सपाट रुख के साथ खुले। आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार में दबाव देखने को मिला। हालांकि, सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिलता दिखाई दे रहा है। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज हॉउस एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने अदाणी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जॉन पर पॉजिटव आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि अपने आक्रामक विस्तार योजनाओं के बावजूद अदाणी पोर्ट्स ने अपने बैलेंस शीट को उल्लेखनीय रूप से मजबूत किया है।

Adani ports पर टारगेट प्राइस: ₹1,773

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने अदाणी पोर्ट्स पर ‘BUY‘ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1,773 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, शेयर 19 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि अदाणी पोर्ट्स की तेज वॉल्यूम ग्रोथ और मजबूत मार्जिन प्रोफाइल उल्लेखनीय हैं। कंपनी का इंटीग्रेट ‘पोर्ट-टू-कस्टमर गेट’ लॉजिस्टिक्स मॉडल भी असरदार है। इसकी एग्रेसिव और अनुशासित विस्तार स्ट्रेटेजी लंबे समय में बड़ी वैल्यू देने की उम्मीद बनाती है।

ब्रोकरेज ने कहा कि अदाणी पोर्ट्स एक सिंगल-पोर्ट ऑपरेटर से बदलकर भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी बन गई है। कंपनी के पास अब 15 घरेलू और 4 अंतरराष्ट्रीय पोर्ट और टर्मिनल्स का तेजी से बढ़ता नेटवर्क है। मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी के साथ यह पैमाना अदाणी पोर्ट्स को भारतीय पोर्ट सेक्टर की तुलना में लगातार बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करता है।

कैसे रहे कंपनी के Q2 नतीजे ?

कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 3,120 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का कहना है कि यह बढ़त मजबूत बिक्री के कारण हुई। अदाणी पोर्ट्स का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 30 प्रतिशत बढ़कर 9,167 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

कंपनी के अनुसार, दूसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड EBITDA 27 प्रतिशत बढ़कर 5,550 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान अदाणी पोर्ट्स एंड SEZ ने 12.4 करोड़ मीट्रिक टन (MMT) कार्गो हैंडल किया, जो पिछले साल की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का ऑल-इंडिया मार्केट शेयर 27.4 प्रतिशत से बढ़कर 28.1 प्रतिशत हो गया, जबकि कंटेनर मार्केट शेयर 44.4 प्रतिशत से बढ़कर 45.9 प्रतिशत पर पहुंच गया।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)

First Published : November 25, 2025 | 1:51 PM IST