बढ़त के साथ खुला बाजार
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 200 अंक की बढ़त के साथ 60,881.44 के स्तर पर है। जबकि निफ्टी 77.80 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 18110.20 के स्तर पर नजर आ रही है।
सेंसेक्स के 30 में से 26 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर हैं।
Pre-Opening
प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार में बढ़त दिखी है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 336.10 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 60957.87 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी 136.60 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
कैसा रहेगा आज का बाजार
आज यानी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। ग्लोबल बाजार से मजबूत संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजार में शानदार तेजी दर्ज की गई है। डाओ जोन्स 330 अंक मजबूत होकर बंद हुआ। Nasdaq में 2.66 फीसदी की शानदार बढ़त रही।
S&P 500 में 1.89 फीसदी की मजबूती रही। एशियाई बाजार की बात करें तो जापान के निक्केई में 1 फीसदी से ज्यादा का उछाल है।
SGX Nifty में 80 अंकों की तेजी है जो घरेलू बाजार में तेजी की तरफ इशारा कर रहा है. बीते हफ्ते सेंसेक्स में 0.60 फीसदी की तेजी रही थी।
डॉलर इंडेक्स 101.66 पर रहा। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल का भाव 87 डॉलर के पार पहुंच गया।
विदेशी निवेशकों ने बीते शुक्रवार को कैश मार्केट में 2002 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। जबकि घरेलू निवेशकों ने शुक्रवार को 1,510 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। जनवरी 2023 में अब तक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अब तक 19,880 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस महीने अब तक 16,182 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।