Share Market Today: बाजार ने खोई बढ़त
शेयर बाजार में बुधवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा। अच्छी शुरुआत के बावजूद बाजार में बिकवाली हावी है। प्रमुख इंडेक्स ऊपरी स्तरों से फिसल गया है। सेंसेक्स करीब 300 अंक नीचे 71,700 के लेवल पर आ गया है, जोकि शुरुआती कारोबार में 72,268 तक गया। निफ्टी भी 21,891 से फिसलकर 21,729 पर आ गया है.
तेजी के साथ खुला बाजार
बाजार की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुलते हुए दिखाई दिये। मिडकैप इंडेक्स भी मजबूत खुला है। सेंसेक्स 72200 और निफ्टी 22900 के लेवल पर ट्रेड कर रहे।
कैसा रहेगा आज का बाजार
आज यानी बुधवार को भारतीय Share Market में तेजी दिखने की संभावना है। ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं वहीं बाजार के प्रमुख इंडेक्स वीकली एक्सपायरी से पहले रिकवरी दिखा सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी हल्की मजबूती के साथ 21900 के पार कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजारों के हाल पर नजर डालें तो लगातार दूसरे दिन अमेरिकी बाजार में तेजी बरक़रार है। S&P 500 में रिकॉर्ड क्लोजिंग और डाओ एक महीने की ऊंचाई पर है। वहीं नैस्डैक में भी 60 अंकों की तेजी दर्ज की गई। स्मॉलकैप 2000 में भी करीबन आधे फीसदी की तेजी देखी गई है।
आज बाजार की नजर फेड पॉलिसी पर भी रहने वाली है। हालांकि ब्याज दरों में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है, फिर भी महंगाई पर फेड के बयान पर बाजार का फोकस रहेगा।
कैसा था कल का बाजार
एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार गिरावट दर्ज की गई। इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले टीसीएस, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे शेयरों में गिरावट के चलते बाजार गिरकर बंद हुआ।
गिरावट में खुलने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 736.37 अंक या 1.01 प्रतिशत गिरकर 72,012.05 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 815.07 अंक या 1.12 प्रतिशत तक गिरकर 71,933.35 पर आ गया।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी भी (Nifty-50) 238.25 अंक या 1.08 प्रतिशत की गिरावट लेकर 21,817.45 के लेवल पर बंद हुआ।