बाजार

Share Market Today: 300 अंक की बढ़त पर सेंसेक्स, निफ्टी 18150 के पार

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 08, 2023 | 9:36 AM IST

बढ़त के साथ खुला बाजार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स 323.3 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 61,102.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 80.00 अंक यानी 80.00 फीसदी की बढ़त के साथ 18155.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त
प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स 48.59 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 61,102.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 47.45 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ
18116.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

ग्लोबल मार्केट से आज यानी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन संकेत अच्छे मिल रहे हैं। SGX NIFTY बढ़त पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं एशियाई बाजार की बात करें तो यहां भी मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। उधर शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों की 4 दिनों की गिरावट थमी है। अमेरिकी बाजार 2 परसेंट तक उछले। डाओ में 5 महीने की सबसे बड़ी इंट्रा डे तेजी देखने को मिली।

ग्लोबल कमोडिटीज की बात करें तो सुबह नॉन एग्री बुलियन, एनर्जी में दायरे का ट्रेड, वहीं डॉलर इंडेक्स में रिकवरी का हल्का प्रेशर देखने को मिल रहा है। सोना $2.25 के पास है तो वहीं चांदी $26 के नीचे सपाट कारोबार करता दिख रहा है।

कैसा था शुक्रवार का बाजार

भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन धड़ाम हो गए। घरेलू स्तर पर HDFC एवं HDFC बैंक के शेयरों में भारी बिकवाली होने से शुक्रवार को दोनों मानक सूचकांकों में एक फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली। आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 695 अंक टूटकर 61,054.29 पर बंद हुआ । वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 187 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। एक दिन पहले सेंसेक्स 555.95 अंक यानी 0.91 फीसदी चढ़कर 61,749.25 अंक पर बंद हुआ था।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 694.96 अंक यानी 1.13 फीसदी टूटकर 61,054.29 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 61,585.50 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 61,002.17 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 186.80 अंक यानी 1.02 फीसदी लुढ़का। निफ्टी दिन के अंत में 18,069.00 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 18,216.95 की उंचाई तक गया और नीचे में 18,055.45 तक आया।

First Published : May 8, 2023 | 8:32 AM IST