बाजार

Market Live Updates: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ घरेलू बाजार

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 09, 2023 | 4:02 PM IST

Market Live Updates: वैश्विक बाजारों में तेजी और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने से प्रमुख शेयर सूचकांकों ने शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त दर्ज की। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 135.43 अंक चढ़कर 62,984.07 पर पहुंच गया।

एनएसई निफ्टी 42.1 अंक बढ़कर 18,676.65 पर था। सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, टाइटन, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल सबसे बड़े लाभार्थी रहे।

दूसरी ओर टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक में गिरावट हुई।

वैश्विक तेल मानक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.51 फीसदी गिरकर 75.57 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 212.40 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

बिजनेस जगत की ताजा खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए बिजनेस स्टैंडर्ड के लाइव ब्लॉग के साथ-

First Published : June 9, 2023 | 9:10 AM IST
15:48

Greenlam के तमिलनाडु प्लांट में कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू

प्लाईवुड कारोबार से जुड़ी ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को कहा कि तमिलनाडु के तिंडीवनम में 125 करोड़ रुपये के निवेश से निर्मित संयंत्र में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो गया है।
15:37

गिरावट के साथ बंद हुआ घरेलू बाजार

वैश्विक बाजारों (global market) से मिले मिश्रित संकेतों के बीच सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 223 अंक टूटा। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 71 अंकों की गिरावट देखी गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,563.40 पर बंद हुआ।  
15:20

SBI FY24 में जुटाएगा 50,000 करोड़ रुपये

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) चालू वित्त वर्ष में बांड के जरिए भारतीय और विदेशी बाजारों से 50,000 करोड़ रुपये जुटाएगा। बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एसबीआई ने शेयर बाजार को बताया कि इस संबंध में बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल ने मंजूरी दी है।
13:30

Disney+ Hotstar फ्री में दिखाएगा ICC वर्ल्ड कप और एशिया कप

Disney + Hotstar ने शुक्रवार को घोषणा की कि एशिया कप (Asia Cup) और आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Men Cricket World Cup) टूर्नामेंट सभी मोबाइल फोन यूजर्स के लिए फ्री-टू-व्यू के रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे।
12:12

ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन अब तक के सबसे उच्च स्तर पर

ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन 54 अरब टन कार्बन डाइऑक्साइड के बराबर वार्षिक उत्सर्जन के साथ अब तक के उच्चतम स्तर पर है। मानवता ने 1800 के अंत से सतह के तापमान को 1.14 डिग्री सेल्सियस तक गर्म कर दिया है - और यह वार्मिंग प्रति दशक 0.2 डिग्री सेल्सियस से अधिक की अभूतपूर्व दर से बढ़ रही है। 
11:50

2000 रुपये के नोट बदलने के RBI के फैसले पर तत्काल सुनवाई से न्यायालय का इनकार

उच्चतम न्यायालय ने एक याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया, जिसमें किसी मांग पर्ची और पहचान पत्र के बिना दो हजार रुपये के नोट बदलने के लिए जारी आरबीआई की अधिसूचना को चुनौती दी गई थी। 
10:23

डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे बढ़ा

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे बढ़कर 82.47 पर पहुंचा।
10:23

मणिपुर में इंटरनेट बैन के खिलाफ याचिका पर तत्काल सुनवाई से SC का इनकार

उच्चतम न्यायालय ने मणिपुर में इंटरनेट सेवा बंद होने के विरोध में दायर की गई याचिका पर त्वरित सुनवाई से किया इनकार ।
09:50

बढ़क के साथ खुला शेयर बाजार

आज यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 135.43 अंक चढ़कर 62,984.07 पर, निफ्टी 42.1 बढ़कर 18,676.65 पर पहुंचा।
09:00

बढ़त के साथ खुल सकता है शेयर मार्केट

ग्लोबल मार्केट से सकारात्मक संकेतों के बीच आज यानी शुक्रवार को घरेलू बाजार में भी खरीदारी का माहौल देखने को मिल सकता है। वहीं, SGX Nifty भी हरे निशान में खुलकर लगभग 18,749 के स्तर पर च्रेड करता नजर आ रहा है।

इन कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर

IHCL, Inox Wind, Asian Paints, L&T Fin, HAL, Urja Global, Blue Dart, V R Films Studios, Tata Power, Tata Steel, Hindustan Aeronautics